दीपावली से पहले दिल्ली में प्रदूषण की आहट

न्यूज़
air pollution in delhi

दिल्ली का प्रदूषण दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है, दीपावली के बाद इसकी समस्या और बढ़ जाती है इसके मुख्य कारण दिवाली पे जलाये जाने वाले पटाखे और पंजाब, हरियाणा में किसानो द्वारा जलाये जाने वाले फसलों के अवशेष है, जो की हमारे आस पास के वातावरण को जानलेवा बनाते है, हमारी सरकारों के पास इसका कोई समाधान नहीं है, जो समाधान सरकारे लेकर आती भी है तो वह राजनीति से प्रेरित और आम इंसान को परेशानी में डाल देती है जैसे की दिल्ली सरकार के द्वारा लाया गया odd-even सिस्टम जो की दिल्ली में 4-Nov-2019 एक बार फिर लागू किया जा सकता है इससे प्रदूषण की समस्या का समाधान होने वाला नहीं क्योकि जो लोग कारो से सफर करते है वह अपनी जिम्मेदारी को महसूस ही नहीं करते है और न मानने को तैयार है, दिल्ली का आधा प्रदूषण निर्माण कार्यो और खराब रोड से उड़ती हुई धूल के कारण होता है जो आप ने स्वयं महसूस किया होगा, सड़को से धूल को हटाने की जरूरत है एक ऐसा सिस्टम बनाने की जरूरत है की सड़के धूल रहित रहे और इस के लिए हमारी सरकारों के पास कोई रोड मैप नहीं है  किन्तु राजनीतिक पार्टिया बस अपने वोट बैंक के बारे में सोचती है और आम जनता के पास भी कोई विकल्प देखने को नहीं मिलता है, कांग्रेस और बीजेपी ने जिस तरह से कार्य किया AAP सरकार भी उनके ही पद चिन्हो पर चलती दिखाई देती है

हम यह सब सरकारों पर ही नहीं छोड़ सकते है, हमको भी इस दिशा में कार्य करने की और अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है जो की हमको बहुत पहले ही समझ जाना चाहिए था अगर हम पहले ही प्रकृति के नियमो का पालन कर रहे होते तो यह समस्या आज इतनी गंभीर नहीं होती

आप इस दिवाली में ग्रीन पटाखे या पटाखों के सिमित इस्तेमाल कर प्रदूषण को काम करने में सहयोग कर सकते है
कार में CNG का इस्तेमाल करे, अगर आप सोचते है की CNG से प्रदूषण नहीं होता तो आप गलत है यह आम वाहनों के मुकाबले वातावरण को काम प्रदूषित करती है,
कारपूल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें

आप अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय अपना सकते है जो सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है

nature

1 Air Mask – जब भी घर से बहार निकले तो Air Mask का इस्तेमाल करे, और अपने बच्चो को भी बिना Air Mask के बहार नहीं निकलने दे.
2 Air Purifier – अपने घर और कार में air purifier लगाए

आप अपने घर के अंदर पौधे लगाए और यह सबसे अच्छा तरीका है, आप अपने नजदीकी नर्सरी से ये पौधे खरीद सकते है या आप कुछ पोधो को ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते है लिंक निचे दे दिए गए है

Leave a Reply