बाबा रामदेव ने लॉन्च की Coronavirus की दवा कोरोनिल (Coronil)



बाबा रामदेव Baba Ramdev) के संस्थान पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल (Coronil) लॉन्च कर दी है. इसे पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स) यूनिवर्सिटी, जयपुर ने मिलकर तैयार किया है।कोरोनिल किट 545 रुपए में उपलब्ध होगी.
इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा, ‘पूरा देश और दुनिया जिस क्षण की प्रतीक्षा कर रहा था आज वो आ गया है. कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा तैयार हो गई है. इस दवा से हम कोरोना की हर तरह की जटिलता को नियंत्रित क्र सकेंगे . इस दवा से तीन दिन के अंदर 69 फीसदी मरीज रिकवर हो गए .बाबा रामदेव ने कहा, ‘इस दवा के जरिए 7 दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं. इस दवा का ट्रायल 280 लोगों पर किया गया है
कोरोनिल (Coronil) दवा कोन-कोन सी जड़ी बूटियों से निर्मित है
आचार्य बालकृष्ण के अनुसार दवा में अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्वसारि रस व अणु तेल हैं. यह दवा अपने प्रयोग, इलाज और प्रभाव के आधार पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रमुख संस्थानों, जर्नल आदि से प्रामाणिक है. अमेरिका के बायोमेडिसिन फार्माकोथेरेपी इंटरनेशनल जर्नल में इस शोध का प्रकाशन भी हो चुका है. पतंजलि का दावा है कि यह शोध संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (PRI), हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIMS), जयपुर द्वारा किया गया है. दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार द्वारा किया जा रहा है.
रामदेव ने ने बताया की उसमें कोरोनिल के अलावा श्वासारि वटी और अणु तेल भी हैं। रामदेव का कहना है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है और महामारी से बचाव भी संभव है।उन्होंने यह भी बताया कि शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने पर श्वासारि देने से फायदा होता है।श्वसारि रस गाढ़े बलगम को बनने से रोकता है
और बने हुए बलगम को खत्म कर फेफड़ों की सूजन कम कर देता है. यह दवा सर्दी, खांसी, जुकाम को भी एक साथ डील करती है। यह मुलेठी, शहद, अदरक और तुलसी जैसी 16 जड़ी-बूटियों से बनी है। अणुतेल नाक में डालना होता है। ये भी कोरोना से बचाव करता है।
7 दिन में पतंजलि स्टोर में मिलने लगेगी किट और फिर आएगी ऑर्डर-मी ऐप
बाबा रामदेव ने कहा कि आयुर्वेद से बनी यह दवा अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी, इसके अलावा रामदेव ने कहा कि अगले सोमवार को ऑर्डर-मी ऐप लॉन्च करेंगे, जिससे देशभर के लोग घर बैठे दवा आसानी से मंगवा सकेंगे। ऑर्डर की डिलीवरी 1-3 दिन में कर दी जाएगी।
कोरोनिल किट की कीमत
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोनिल किट 545 रुपए में उपलब्ध होगी. यह किट 30 दिन के लिए है. ऐप के जरिए कोरोनिल किट की डिलिवरी ऑडर मिलने के 2 घंटे में होगी.545 रुपए में मिलेगी 3 दवाओं की कोरोना किट
रामदेव ने जो कोरोना किट लॉन्च की है, उसमें कोरोनिल के अलावा श्वासारि वटी और अणु तेल भी हैं। रामदेव का कहना है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है और महामारी से बचाव भी संभव है। यह किट 545 रुपए में मिलेगी
दवा का उपयोग कैसे करे
श्वासारि वटी की 3 ,3 गोलिया सुबह,दोपहर,और शाम खाली पेट (खाना खाने से पहले) गुनगुने पानी के साथ लेनी है
अश्वगंधा की 3 ,3 गोलिया सुबह,दोपहर,और शाम नाश्ते या खाना खाने के 30 मिंट के बाद गुनगुने पानी के साथ लेनी है
15 साल से 80 साल तक के व्यक्तियो को 2-2 गोली दिन में 3 बार लेनी है
6 साल से 14 साल तक के वयक्तियो को 1-1 गोली दिन में 3 बार लेनी है
5 साल या उससे भी कम उम्र के बच्चो को 1-1 गोली दिन में 2 बार लेनी है
दिल्ली के पतंजलि के स्टोरों पर कोरोनिल (Coronil) उपलब्ध हो चुकी है
- Dhari Devi Temple | dhari devi temple in uttarakhand | mystery behind dhari devi temple in uttarakhand | माता की मूर्ति दिन में तीन बार बदलती है अपना रूप
- Bubble Tea | Bubble Tea Benefits | Bubble Tea Recipe | health benefits of bubble or boba tea | google doodle celebrates the bubble tea popularity | know Bubble Tea history
- Barnyard Millet in hindi | Benefits Of Barnyard Millet | How To Use Barnyard Millet | Barnyard Millet क्या है
- foxtail Millets | kangni millet also knwon as world oldest millet | foxtail Millet / kangni health benefits | foxtail millet kangni khane ka fayde aur nuksaan
- Sayonara Startup | Petticoat Startup | sayonara founder sahil shah makes all the sharks laugh | Sayonara at Shark Tank India Season 2 | सायोनारा पेटीकोट को देखकर शार्क्स हुए हँस हँस के पागल