अमित शाह ने भी अपनाई योगी आदित्यनाथ की राह, दिल्ली दंगो में हुए नुक्सान की भरपाई दंगाइयों की संपत्ति जब्त कर की जाएगी।

न्यूज़
amit shah & yogi

अमित शाह ने भी अपनाई योगी आदित्यनाथ की राह, दिल्ली दंगो में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों की संपत्ति जब्त कर की जाएगी।

गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में इसकी जानकारी दी उन्होंने दिल्ली हिंसा पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा की “हमने क्लेम कमिशन के गठन के लिए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिख कर एक जज का नाम सुझाने का अनुरोध किया है, वीडियोग्राफी के आधार पर जिन्होंने दिल्ली दंगो में दूकान जलाई, वाहन जलाये, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया उस नुकसान की भरपाई दंगाइयों की संपत्ति जब्त कर की जाएगी” उन्होंने यह भी कहा की दंगाईयो को बक्सा नहीं जायेगा”।

अमित शाह ने कहा की दिल्ली हिंसा पूर्व नियोजित थी face identification software के जरिए दंगे में शामिल 1100 से ज्यादा लोगों के चेहरों की पहचान कर ली गई है। दंगे में इस्तेमाल 152 हथियार भी बरामद किए गए हैं।

जो लोग धर्म के आधार पर आकड़ा मांग रहे हैं, मैं उनको बताना चाहता हूँ कि 52 भारतीयों की मृत्यु हुई है, 526 भारतीय घायल हुए, 371 भारतीयों की दुकाने जली और 142 भारतीयों के घर जले हैं। ऐसे समय पर सदन में ऐसी राजनीति करना बहुत दुःखद है।

इसे भी पढ़े: दिल्ली के दंगो का सच

इसे भी पढ़े: जावेद अख्तर का कहना है कि पुलिस ताहिर हुसैन तलाश इसलिए कर रही है क्योंकि वह मुस्लिम है

Leave a Reply