कंगना रनौत: सुशांत ने सुसाइड नहीं किया यह प्लान्ड मर्डर था

न्यूज़
sushant singh rajput
sushant singh rajput

इस वीडियो में कंगना सुशांत के निधन पर शोक व्यक्त करती हुई नज़र आ रही हैं. साथ ही कंगना ने ये सवाल भी कि सुशांत को ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’, ‘छिछोरे’ जैसी अच्छी फ़िल्मों के लिए कोई अवार्ड क्यों नहीं दिया गया.जबकि ‘गली बॉय’ जैसी वाहियात फ़िल्म को सारे अवार्ड्स मिलते हैं.

कंगना ने कहा, की सुशांत की मोत ने हम लोगो को झिंझोड़ कर रखा दिया है।पर कुछ लोग इस बात में माहिर होते है कि कैसे इसके उलट बात कहनी है. वह कह रहे हैं कि जिनका दिमाग कमजोर होता है, वह डिप्रेशन में आते हैं और सुसाइड करते हैं.उन्होंने कहा की सुशांत को लगता था कि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफ़ादर नहीं है,

कंगना ने आगे कहा, ‘जो बंदा इंजीनियरिंग में टॉप करता है. रैंक होल्डर है. उसका दिमाग कैसे कमजोर हो सकता है. अगर उनकी कुछ अंतिम पोस्ट देखें तो वह लोगों से कह रहे हैं कि वह उनकी फिल्में देखें, नहीं तो उन्हें इस इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा.

वो आगे कहती है की सुशांत ने इस बात को कई बार अपने इंटरव्यू में कहा था की इस फ़िल्म इंडस्ट्री पर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है और सुशांत खुद लोगो से निवेदन भी करते थे की आप लोग मेरी फ़िल्में देखे

कंगना ने कहा की मैं हैरान हु की सुशांत को छह साल के करियर में काई पो चे जैसी फिल्म देने के बाद भी कोई सराहना और अवॉर्ड नहीं मिला.’

कंगना ने यह भी कहा की हमें आपसे कुछ नहीं चाहिए, लेकिन हम जो काम करते हैं, कम से कम उसकी सराहना तो करिए. क्यों मुझ पर 6 केस लगाए गए. क्यों मेरी डायरेक्ट की फिल्मों को फ्लॉप घोषित किया गया

वो आगे कहती है की कुछ चमचे पत्रकार सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखते हैं कि वो साइकोटिक है न्यूरोटिक है एडिक्ट है, और संजय दत्त की एडिक्शन तो बहुत क्यूट लगती है.

कंगना का कहना है कि लोगों के कुछ चमचे उन्हें भी इस तरह का कदम उठाने के लिए उकसाते रहते हैं.

कंगना ने कहा की लोग मुझे मैसेजस करते हैं कि आपका बुरा वक्त चल रहा है आप ऐसा-वैसा कदम मत उठा लेना. वो क्यों मेरे दिमाग में डालता चाहते कि आप सुसाइड कर लीजिए.कंगना कहती है की सुशांत ने सुसाइड नहीं किया यह प्लान्ड मर्डर था. सुशांत की बस इतनी गलती है कि वह उनकी बात मान गए. उन्होंने कहा तुम वर्कलेस हो वह मान गए, उन्होंने कहा तुम्हारा कुछ नहीं होगा वो मान गए. उसने अपनी मां की नहीं सुनी. हमें यह चुनना है कि इतिहास कौन लिखेगा.वो लोग ऐसा ही बताएं कि सुशांत सिंह राजपूत कमजोर दिमाग़ का था. क्युकी वो लोग इतिहास लिखना चाहते है ।वो सुशांत की मोत की सच्चाई नहीं बताएंगे.”

Leave a Reply