केरल:गर्भवती हथिनी की हत्या पर गांधी परिवार में सियासत

न्यूज़
केरल:गर्भवती हथिनी की हत्या पर गांधी परिवार में सियासत
केरल:गर्भवती हथिनी की हत्या पर गांधी परिवार में सियासत
फोटो सौजन्य :ABP NEWS

केरल में हुए इस अमानवीय घटना से पुरे देश में गुस्सा दिखा रहा हर कोई अपने -अपने तरीके से इस दुर्व्यवहार के लिए अपराधियों को सजा देने की बात कर रहा है ,कई उद्दोगपतियो, फिल्म स्टारस,और क्रिकेटरस ने भी केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुये अपराधियों को सजा दिलाने की बात कही है

केरल में हुयी गर्भवती हथिनी की हत्या पर गांधी परिवार में सियासत मेनका गाँधी ने कहा राहुल गाँधी ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया

इसी बिच BJP सांसद मेनका गांधी ने अपने भतीजे और केरल से सांसद राहुल गांधी से सवाल किया है।राहुल गाँधी इस इलाके से ही सांसद है तो उन्होंने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया ,मेनका ने कहा कि राहुल ने खुद वो जगह (वायनाड) चुनी थी और आराम से जीत कर आए. अब जब खुद चुना है तो बजाए कि वो पूरे देश को ठीक करें , वो अपने क्षेत्र को पहले ठीक करें. राहुल गांधी उसी इलाके से आते हैं, उन्होंने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं और जिस मल्लापुरम जिले में यह घटना घटी उसके तीन विधानसभा क्षेत्र वायनाड लोकसभा में हैं.

यह पहली बार होगा कि बीजेपी से सांसद मेनका गांधी ने राहुल गांधी का नाम लेकर हमला किया है

मेनका गांधी ने हथिनी की मौत की घटना पर ट्वीट किया

मेनका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”ये हत्या है, मल्लापुरम ऐसी घटनाओं के लिए कुख्यात है, यह देश का सबसे हिंसक राज्य है. उदाहरण के लिए यहां लोग सड़कों पर जहर फेंक देते हैं जिससे 300 से 400 पक्षी और कुत्ते एक साथ मर जाएं.”

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी अवश्य बताये और हमारे ब्लॉग चैनल को अपने मित्रो तथा परिवारिकजनो को भी शेयर करे अपना कीमती समय दे कर पड़ने तथा कमेंट करने के लिए आप सभी पाठको का बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Reply