गलवान घाटी में धोखे के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी चीन को दिए आर्थिक झटके

न्यूज़
make in india
make in india

चीन के द्वारा लद्दाख बॉर्डर की गलवान घाटी में धोखे से की गई हिंसा का जवाब चीन को मिलता जा रहा है। भारत ड्रैगन (चीन) को एक एक कर आर्थिक झटके (india boycott china) दे रहा है। BSNL, रेलवे के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी चीन के 5 हजार करोड़ के प्रॉजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया ह

महाराष्ट्र सरकार ने चीन के 5 हजार करोड़ के प्रॉजेक्ट को रोक दिया

गलवान घाटी में भारत के 20 जवान शहीद होने के बाद देशवासियों में चीन के प्रति बहुत गुस्सा है। अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए भारतीय चीन के सामान का तेजी से बहिष्कार (india boycott china) की कर रहे है । इसी बीच केंद्र और राज्य सरकारें भी चीन को आर्थिक झटके दे रही हैं। अब महाराष्ट्र सरकार ने चीन के तीन प्रॉजेक्टों को रोक दिया है।ये तीन प्रॉजेक्ट करीब 5 हजार करोड़ के थे।

साइन प्रॉजेक्टों में पहला ग्रेट वॉल मोटर्स का था। 3,770 करोड़ के इस प्रॉजेक्ट में पुणे के पास ऑटोमोबाइल प्लांट लगना था। दूसरी प्रॉजेक्ट पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी और फोटोन (चाइना) का था। इसमें 1 हजार करोड़ रुपये में यूनिट लगनी थी। तीसरा प्रॉजेक्ट हिंगली इंजिनियरिंग का था। इसमें 250 करोड़ का निवेश था।

इंडस्ट्री मिनिस्टर सौरभ देसाई के अनुसार ये अग्रीमेंट गलवान हिंसा से पहले साइनकिये गए थे। केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दे दी गई है। विदेश मंत्रालय ने फिलहाल चीन के साथ कोई और अग्रीमेंट साइन नहीं करने की सलाह दी है

रेलवे ने भी चीनी कंपनी का ठेका रद्द किया

रेलवे ने भी चीनी कंपनी का ठेका रद्द किया था। यह प्रॉजेक्ट करीब 417 करोड़ का था। यह चीनी कंपनी बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजायन इंस्टीट्यूट के पास था। इसमें कानपुर और मुगलसराय के बीच 417 किलोमीटर लंबे खंड पर सिग्नल और दूरसंचार का काम होना था। रेलवे ने कहा कि ठेका काम की स्लो स्पीड की वजह से रद्द किया जा रहा है

चीन को BSNL से मिला पहला झटका

सबसे पहला झटका चीन को BSNL से मिला। इसमें भारत सरकार ने सरकारी टेलिकॉम कंपनियों से किसी भी चीनी कंपनी के इक्विपमेंट्स का इस्‍तेमाल न करने को कहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के टेंडर को कैंसिल कर दिया गया है। इससे चीन को करीब 3 हजार करोड़ का नुकसान होगा

kopi luwakInternational Yoga Day
सबसे महंगी कॉफी Kopi luwak अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

One thought on “गलवान घाटी में धोखे के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी चीन को दिए आर्थिक झटके

  • ऐसे ही सभी मोर्चों पर चीन का बहिष्कार करना होगा तभी उसकी अक्ल ठिकाने आएगी।

Leave a Reply