23 मार्च शहीद दिवस Status : शहीद दिवस पर इन संदेशों से शहीदों को दे श्रद्धांजलि

न्यूज़
23 मार्च शहीद दिवस Status : शहीद दिवस पर इन संदेशों से शहीदों को दे श्रद्धांजलि
23 मार्च शहीद दिवस Status : शहीद दिवस पर इन संदेशों से शहीदों को दे श्रद्धांजलि

23 March Martyr’s Day : 23 मार्च वो दिन जब देश की आजादी के लिए साहस के साथ ब्रिटिश सरकार से मुकाबला करने वाले भगत सिंह, सुखदेव  और राजगुरु को 1931 में फांसी दी गई थी। उन्हें लाहौर षड्यंत्र के आरोप में फांसी पर लटकाया गया था।

प्रतेक वर्ष 23 मार्च को शहीद दिवस (Shaheed Diwas) मनाया जाता है। इस दिन (23 March Martyr’s Day) उन शहीदों को याद किया जाता है। जिन्होंने भारत कि स्वतंत्रता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन सम्पूर्ण समर्पित कर दिया और मुस्कराते हुए फ़ासी के फंदे में झूल गए। शहीद दिवस पर विशेष रूप से भगत सिंह (Bhagat Singh), सुखदेव  (Sukhdev) और राजगुरु (Rajguru) को श्रद्धांजलि दी जाती है ।

इन तीनो को 1928 में ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या के लिए फांसी पर लटका दिया था । 23 मार्च, 1931 को लाहौर जेल में शाम 7.30 बजे उन्हें फांसी पर लटका दिया । सतलज नदी के तट पर उनके शवों का अंतिम संस्कार किया गया। 23 साल की उम्र में शहादत पाने वाले भगत सिंह भारतीयों के लिए प्रेरणा बन गए भगत सिंह भारतीयों की नज़र में राष्ट्रवादी नायक का चेहरा बन गए ।

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ये तीनों अनगिनत लोगों में से थे । जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दी । बहुत ही कम उम्र में तीनों अपने देश के लिए कुर्बान हो गए. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के इस अमूल्य योगदान के लिए प्रतेक वर्ष शहीद दिवस पर इन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और उनके लिए अपना सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं।

23 March Martyr’s Day : शहीद दिवस पर Quotes, WhatsApp, Facebook message  भेज कर शहीदों को श्रद्धांजलि दे।

1 – मिटा दिया है वजूद उनका इनसे जो भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प के लिए जो जवान सरहद में खड़ा है।
शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

2 – वतन की मोहब्बत से खुद को तपाए बैठे है,
मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाए बैठे है
देश के शहीदों को नमन

3 – शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले
वतन पर मिटने वालों का यही निशान होगा
देश के शहीदों को शत् शत् नमन
भारत माता की जय

4 – चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

5 – ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम, तेरी राहों में जान तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज है, तेरे कदमो में हम, भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे

6 – अपनी आजादी को हम हरगिज भुला नहीं सकते
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका नहीं सकते

7 – खौफ नही था मौत का दिल में
जुबान पर था वन्देमातरम् का नारा
आजादी की चाह लिए उतरे रण में
हँसते-हँसते फंदे को खुद गले में उतारा

8 – चाहे अंग्रेजो ने उन्हें
कितना भी सताया था
मगर सच्चे देशभक्त होने का
उन्होंने फ़र्ज़ निभाया था

23 मार्च शहीद दिवस Status : शहीद दिवस पर इन संदेशों से शहीदों को दे श्रद्धांजलि
23 मार्च शहीद दिवस Status :23 March Martyr’s Day

9 – होगा तेरा हीरो सलमान खान
जो जमानत न मिलने पर रोया था
मेरा हीरो तो भगतसिंह है
जो फांसी मिलने पर भी मुस्कुराया था

10 – आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
जय हिन्द 

11 – इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल मे बसाये रखना

12 – यहाँ आरती है अज़ान है, हिन्दू हैं मुसलमान हैं
गर्व है मुझे इस देश पर क्यूंकि ये मेरा हिन्दुस्तान है

13 – हाथ जोड़कर नमन जो करते, मत समझो कि हम कमजोर हैं
उठाओ कथायें देखो इतिहास, छाये हुए हम हर ओर हैं
शहीद दिवस

14 – लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फौलाद हुआ
मरते – मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ

15 – सीनें में ज़ुनून ऑखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँ
दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ

23 मार्च शहीद दिवस Status : शहीद दिवस पर इन संदेशों से शहीदों को दे श्रद्धांजलि
23 मार्च शहीद दिवस Status :23 March Martyr’s Day

16 – लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहू या ना रहूँ पर एक वादा है तुमसे मेरा
की मेरे बाद वतन पे मरने वालो का सैलाब आएगा

17 – ना पूछो जमाने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है

18 – फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के
पर वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था
शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

भारत में मुख्यतः 2 तारीखों को शहीद दिवस (23 March Martyr’s Day) मनाया जाता है। एक 30 जवारी को और दूसरा 23 मार्च को हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए बलिदान दिया है। हमारी ओर से शहीद दिवस (23 March Martyr’s Day) पर देश की रक्षा के लिए देश पर मर मिटने वीर शहीद जवानों को कोटि कोटि नमन

और अगर आप अपनी मन पसंदीदा शहीद शायरी, शायरी स्टेटस फोटो, Shaheed Diwas Shayari Photo, Pics images इस आर्टिकल में जोड़कर सभी के साथ शेयर कर इन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देना चाहते है । तो हमे कमेंट करे  यह पोस्ट पसंद आने पर इन वीर शहीदों की शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर करे ।
अधिक जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल sangeetaspen पर भी विजिट कर सकते है ।

Leave a Reply