देवभूमि उत्तराखंड में लव जिहाद को सजा नहीं 50 हजार सरकारी इनाम

न्यूज़

देवभूमि उत्तराखंड में लव जिहाद को सजा नहीं 50 हजार सरकारी इनाम

उत्तराखंड सरकार ने एक आदेश दे कर बखेड़ा खड़ा कर दिआ । दरसल मामला टिहरी गढ़वाल के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा साइन किए गए एक आदेश का है जिसमे कहा गया है

Read this : Netflix पर FIR : ए सूटेबल बॉय वेब सीरीज के मंदिर प्रांगड़ में किसिंग सीन पर गौरव तिवारी ने की FIR

कि राष्ट्रीय एकता की भावना को जीवित रखने और सामाजिक एकता को बनाए रखने के लिए अंतर्जातीय तथा अंतर्धार्मिक विवाह काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

आदेश में यह भी कहा गए है कि

इस आदेश में यह भी कहा गए है कि ऐसा करने से अलग-अलग परिवारों में एकता की भावना मजबूत होगी । अब लोगो द्वारा कहा जा रहा है कि इससे ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा मिलेगा।

Read this : फेसबुक ने मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए Vanish नाम एक नया मोड लॉन्च किया

जहा प्रतेक राज्य और राज्य सरकारें लव जिहाद पर कड़ा रुख दिखा रही है वही उत्तराखंड सरकार लव जिहाद को सजा नहीं 50 हजार सरकारी इनाम दे रही है।

समाज कल्याण विभाग ने घोषणा की है कि इस प्रकार के विवाह को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से उत्तराखंड के अंतर्जातीय और अंतर्धार्मिक विवाहित दम्पति को प्रोत्साहन के तौर पर 50,000 रुपए प्रदान किए जाते हैं।

अंतर्धार्मिक विवाह के संबंध में बताया गया है कि ये संघ या ब्यूरो द्वारा मान्यता प्राप्त मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर या अन्य देवस्थान में संपन्न हुआ हो।

Read this : सावधान : आपकी जासूसी करने फेसबुक मैसेंजर में आ गया बड़ा बग

इसके लिए आवेदन-पत्र भी मुफ्त मिलता है। ऐसे विवाह के पंजीकरण के बाद अगले एक साल तक आवेदन किया जा सकता है।

वहीं इस आदेश पर ‘सुदर्शन न्यूज़ टीवी’ के मुख्य संपादक सुरेश चव्हाणके ने इस आदेश को ट्वीट करते हुए इसे लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला बताया है। उन्होंने ट्वीट में पूछा है

कि ‘लव जिहाद’ करने वाले को सजा की जगह 50,000 का सरकारी इनाम दिया जा रहा है? देवभूमि उत्तराखंड में ये उल्टी गंगा क्यों बह रही है? जब सारे राज्य ‘लव जिहाद’ के विरुद्ध कानून बना रहे तो उत्तराखंड में इसे बढ़ावा क्यों?’

 Devbhoomi Uttarakhand :50 thousand reward for love jihad in Uttarakhand,A
Devbhoomi Uttarakhand :50 thousand reward for love jihad in Uttarakhand
image by : opindia

Read this : IAS अधिकारी टीना डाबी और अतहर खान ने कोर्ट में दायर की तलाक की अर्जी

Leave a Reply