ABC Sports Academy | ABC Sports & Fitness Academy Kya hai | AbC Sports Academy In Shark Tank India Full Review In Hindi | ABC Sports & Fitness Academy Founder Biography

हेल्थ

ABC Sports Academy | ABC Sports & Fitness Academy Kya hai | AbC Sports Academy In Shark Tank India Full Review In Hindi |ABC Sports & Fitness Academy Founder Biography

ABC Sports Academy : सार्क एंड इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India season 2) एक से बड़े एक स्टार्टअप फंडिंग मांगने के लिए आ रहे हैं रोज हम कोई ना कोई ऐसा स्टार्टअप देखते हैं जिसका बिजनेस आइडिया बहुत ज्यादा यूनिक होता है ऐसा ही एक स्टार्टअप Shark Tank India season 2 में आया इस स्टार्टअप का नाम ABC Sports & Fitness Academy है, इस लेख में sangeetaspen.com आपको ABC Sports & Fitness Academy से जुड़ी सभी तरह की जानकारी प्रदान करने वाला है। तो पोस्ट में अंत तक बने रहे।

ABC Sports & Fitness Academy Founder Biography

ABC Sports & Fitness Academy के दो फाउंडर हैं और इनका नाम अनिरुद्ध और रोशन है और ये पुणे के रहने वाले हैं। ABC Sports & Fitness Academy एक ऐसा स्टार्टअप है जो छोटे बच्चों को एक स्पोर्ट कोचिंग क्लास प्रदान करते हैं जो बच्चे गरीब होते हैं या फिर एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं उन लोगों के लिए ABC Fitness Hub ने अपनी कोचिंग क्लासेस खोली है इनकी कोचिंग क्लासेस की फीस बहुत ही कम होती है इस वजह से हर एक बच्चा इनकी कोचिंग क्लास अफोर्ड कर सकता है ।

ABC Sports & Fitness Academy Kya hai

इनकी खास बात यह है कि यह बच्चों को अपनी कोचिंग में नहीं बुलाते हैं बल्कि यह अपनी कोचिंग को उन्हीं बच्चों की सोसाइटी तक लेकर जाते हैं और उनकी सोसाइटी पर ही और बच्चों के नजदीकी स्कूल में ही अपना सपोर्ट सेट तैयार करके उनकी प्रैक्टिस करवाते हैं, Abc Sports Hub 4 साल से 14 साल के बच्चों के लिए केवल 2 पिज्जा की कॉस्ट पर एक बढ़िया कोचिंग क्लासेस प्रोवाइड कराते हैं।

Abc Sports Hub के पास 85 ट्रेनर है जो बच्चों को कोचिंग देते हैं यह बच्चों को बैडमिंटन वॉलीबॉल जिमनास्टिक जैसे कई गेम सिखाते हैं आपको बता दें कि इनकी कोचिंग में खेल रहे बच्चे आज डिस्टिक लेवल स्टेट लेवल और नेशनल लेवल तक पहुंच गए हैं। और इनकी कोचिंग के कई बच्चे तो इंटरनेशनल लेवल तक भी पहुंच चुके हैं।

Abc Sports Hub के फाउंडर की एजुकेशन की बात करें तो यह दोनों इंजीनियर है और इन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से करी है, फिर अनिरुद्ध ने होम ट्यूशन लेना स्टार्ट करा और वहां पर वह सोसाइटी में बच्चों के साथ खेलते थे इससे उनके साथ एक-एक करके कई सारे बच्चे आने लगे और जब इनके पास बहुत सारे बच्चे आने लगे तब इन्हें अपने बिजनेस का आईडिया आया कि क्यों ना मैं सभी बच्चों को एक अच्छी स्पोर्ट्स कोचिंग क्लास प्रोवाइड करूं। और इनके साथ ही रोशन की भी यही कहानी है।

ABC Sports & Fitness Academy Founder Name

ABC Sports & Fitness Academy के फाउंडर अनिरुद्ध जी और रोशन जी हैं।

ABC Sports & Fitness Academy के फाउंडर ने सार्क टैंक इंडिया के मंच पर कितनी फंडिंग की मांग की थी
आपको बता दें कि ABC Sports & Fitness Academy के फाउंडर ने सार्क टैंक इंडिया के मंच पर 4000000 रुपए के बदले अपनी कंपनी के 2 परसेंट हिस्से देने की मांग कही थी।

Shark Tank India में फंडिंग मिली या नहीं

ABC Sports Academy के फाउंडर जब सेट इन इंडिया के मंच पर अपनी घूमने के लिए फंडिंग मांगने पहुंचे तो इनसे इन्वेस्टर ने काफी सवाल पूछे कि इनका रेवेन्यू मॉडल क्या है यह कैसे पैसे कमाते हैं और इन्हें प्रॉफिट कितना होता है सारे एक्सपेंसेस निकालने के बाद कंपनी के फाउंडर ने इन्वेस्टर के सभी सवालों के जवाब दिए मगर अधिकतर इन्वेस्टर ने इनकी कंपनी में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया।

एक एक करके सारे के सारे इन्वेस्टर आउट हो गए सबसे पहले नमिता थापर ने इस डील से आउट होने का फैसला किया उसके बाद अमन गुप्ता भी इस डील से आउट हो गए अमन गुप्ता के आउट होने के बाद अनुपम मित्तल और विनीता सिंह भी इस डील से आउट हो गई।

लेकिन पियूष बंसल ने ABC Sports Academy कंपनी के फाउंडर्स को एक ऑफर दिया जो कि 4000000 रुपए के बदले 10 परसेंट इक्विटी लेने का था और आपको बता दें कि कंपनी के फाउंडर ने 4000000 रुपए के बदले केवल दो प्रचंड इक्विटी देने की गुजारिश की थी।

बंसल का कहना था कि अभी आपकी कंपनी में बहुत ज्यादा काम बाकी है और इस कंपनी को बड़ी बनाने के लिए कम से कम 10 साल का समय लगेगा इसीलिए मैं आपसे 4000000 रुपए के बदले 10 परसेंट हिस्से की मांग कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है इस में अभी बहुत मेहनत करना बाकी है।

पीयूष बंसल के ऑफर के बाद ABC Sports Academy कंपनी के फाउंडर ने सोच विचार कर अपना काउंटर ऑफर दिया जो कि 40 लाख रुपए के बदले 6 परसेंट इक्विटी देने का था लेकिन इस काउंटर ऑफर को पियूष बंसल ने ठुकरा दिया और वह अपने ऑफर पर अड़े रहे लेकिन कंपनी के फाउंडर के पास केवल एक ही ऑप्शन था और उन्हें वह ऑप्शन एक्सेप्ट करना पड़ा।

तो यह डील 4000000 रुपए के बदले 10 परसेंट इक्विटी देने पर हुई जिसमें पियूष बंसल इनके साथ आएंगे।

Leave a Reply