आगरा : 80 साल की ‘रोटी वाली अम्मा’ की कहानी,दिल्ली के बाबा का ढाबा की तरह

न्यूज़
Agras roti wali amma same story like baba ka dhaba
Agras roti wali amma same story like baba ka dhaba

80 साल की ‘रोटी वाली अम्मा’ 15 वर्षों से बेच रही हैं खाना

Agras roti wali amma same story like baba ka dhaba

read also : Baba Ka Dhaba now on zomato

आगरा में सड़क किनारे लोगों को रोटी खिलाकर अपना गुजारा करने वाली ‘रोटी वाली अम्मा’ (Roti Wali Amma) इन दिनों बहुत परेशान हैं. रोटी वाली अम्मा का नाम भगवान देवी है। इनके पति का निधन हो चुका है

और उनके दोनों बेटे है जो अम्मा को अपने साथ नहीं रखते इसलिए अम्मा अपना पेट भरने के लिए दूसरों का पेट भर कर गुजारा करती हैं। लेकिन इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 7 महीने से जारी लॉकडाउन (lockdown) में ग्राहक न आने से उनका कामकाज चौपट हो गया है.

अम्मा की दुकान ना होने के कारण अम्‍मा को जब-तब हटा दिया जाता है

read also : बाबा का ढाबा सोशल मीडिया पर वायरल

अम्‍मा की परेशानी खाना नहीं बिकने तक ही सिमित नहीं है अनेक बार अम्मा को सड़क किनारे काम करने के कारण हटा भी दिया जाता है.

रोटी वाली अम्मा का कहना है कि मेरा कोई साथ नहीं दे रहा है. बार-बार जगह से हटा दिया जाता है, मैं कहां जाऊं मुझे कहीं एक दुकान मिल जाती तो मैं अच्‍छे से अपना काम चलाकर गुजारा करती।

20 रुपये में भर पेट भोजन

रोटी वाली अम्मा की यह दुकान आगरा के सेंट जान्स कालेज के करीब है। सड़क के किनारे खाना बनाने वाली भगवान देवी मात्र 20 रूपये में लोगों को भरपेट भोजन करवाती हैं। और उसी से अपना गुजारा करती हैं. अम्मा के पास रोटी खाने के लिए रिक्‍शे वाले और मजदूर आते थे

लेकिन कोरोना महामारी के कारण अब ग्राहकों की संख्‍या में बहुत कमी हो गई है.फिर भी अम्मा रोज़ एक नई उम्मीद के साथ सुबह 7 बजे आती है और शाम 4 -5 बजे तक जाती है । इस उम्मीद में की आज कुछ खाना बिकेगा तो रात की रोटी चल जाएगी

कई बार अम्मा का सारा खाना बिक जाता है और कई बार खाना नहीं बिकता है तब उस खाने को ही अम्मा अपने रात के खाने में उपयोग करती है।

हालांकि अम्मा का वीडियो भी वायरल (Video Viral) हो चुका है लेकिन इससे बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा अम्मा की जिंदगी में

Leave a Reply