अमूल्या लियोन का सेल्फ गोल, देश विरोधी नारे लगाने के बाद जेल.



असदुद्दीन ओवैसी की एंटी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) रैली के दौरान हंगामा हुआ इस रैली में लगाए गए नारों के बाद से अमूल्या लियोन सुर्खियों में आ गयी है।
अपने भाषण के बाद वीडियो फुटेज में ओवैसी अमूल्या को रोकते हुए दिखाई देते है।
इस सेल्फ गोल के बाद कुछ बुद्धिजीवी और मीडिया वर्ग अमूल्या लियोन को बचने की कोशिश रहे है।
अमूल्या लियोन का सेल्फ गोल
सोशल मीडिया पर अमूल्या का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है।
किन्तु सोशल मीडिया पर अमूल्या लियोन का पुराना एक वीडियो वायरल हो गया। जिसके कारण इन मीडिया चैंनलों का अजेंडा जनता के सामने आ गया है।
इस वीडियो में अमूल्या कहती दिखाई देती है वो बस एक चेहरा मात्र है वह सोशल मीडिया के कारण फेमस हुई है।
“उनके पीछे एक बहुत बड़ी सलाहकार समिति काम करती है जो उनके भाषण लिखती है और उनसे कब क्या बोलना यह सलाहकार समिति सुनिश्चित करती है”।
इस वीडियो के अनुसार उसके माता – पिता भी यह जानते है की वह क्या कर रही है। एक बहुत बड़ा छात्रों का समूह उसको दिशा निर्देश देता है विरोध प्रदर्शन करने के लिए।
“अमूल्या कहती है की उसको किसी प्रकार का श्रेय नहीं चाहिए”
वीडियो देख कर लगता है की वह सब कुछ सोच समझ कर रही है वह स्वीकार करती है की उसके माता- पिता भी इस बात को जानते थे की वह क्या कर रही है।
पिता ने कहा उनकी बेटी ने जो किया वह बिल्कुल गलत
अमूल्या के पिता ने उन पर लगाए गए आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने ने कहा कि उनकी बेटी ने एंटी सीएए रैली में जो किया वह बिल्कुल गलत है उसे कई बार भड़काऊ बयान नहीं देने के लिए कहा है।
अमूल्या का ओवेसी के रैली में मंच तक पहुँचना बहुत सारे सवाल उत्त्पन करता है आखिर वह मंच तक पहुंच कैसे गयी?
अमूल्या से यह सब करवाया क्यों जा रहा है? इस साजिश के पीछे कौन है? कई सारे सवाल है जो लोग जानना चाहते है।
देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार अमूल्या
इस घटना के सामने आते ही अमूल्या को गिरफ्तार कर उस पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने उसके खिलाफ 124 ए (देशद्रोह), 153 ए और बी (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) आरोपों के तहत मुकदमा दायर किया है।” और उसे 3 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सोमवार को एक स्थानीय अदालत उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।
अमूल्या लियोन को कौन इस्तेमाल कर रहा है
मीडिया चैनलों के अनुसार अमूल्या सभी देश जिंदाबाद यह कहना चाहती है।
सोशल मीडिया पर अब एक नयी बहस छिड़ चुकी है, कुछ सोशल मीडिया यूजर ने पूछना शुरू कर दिया अगर “अमेरिका जिन्दाबाद” का नारा लगाया जायेगा तो क्या तब भी देशद्रोह का केस दर्ज होगा।
लोग सच जानना चाहते है की उसको कौन इस्तेमाल कर रहा है। अगर यह वीडियो सामने नहीं आता तो शायद सचाई कभी सामने नहीं आती।
आपको हमारा आज का यह पोस्ट कैसा लगा हमें अवश्य बताये।
Image courtesy:indiatvnews.com
One thought on “अमूल्या लियोन का सेल्फ गोल, देश विरोधी नारे लगाने के बाद जेल.”
ये देश का दुर्भाग्य है कि देश का भविष्य ही देश विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा रहा है।