APJ Abdul Kalam in Hindi | Top 10 inspiring quotes by Missile Man of India | APJ Abdul Kalam Death Anniversary | APJ Abdul Kalam top 10 inspiring quotes | APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi

हेल्थ

APJ Abdul Kalam in Hindi | Top 10 inspiring quotes by Missile Man of India | APJ Abdul Kalam Death Anniversary | APJ Abdul Kalam top 10 inspiring quotes | APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi | डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के टॉप 10 इंस्पिरेशनल क्वोट्स

APJ Abdul Kalam Death Anniversary : एक महान विचारक, लेखक, वैज्ञानिक (Scientist)और भारत के 11 वें राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज सातवीं पुण्यतिथि है. उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं.

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण परमाणु परीक्षणों में से एक पोखरण-II में केंद्रीय भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही उन्होंने रक्षा क्षेत्र को आगे ले जाते हुए भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण वाहन टेक्नोलॉजी का विकास किया. उनकी लिखी किताब ‘विंग्स ऑफ फायर’ आज भी कई युवाओं को सपनों की उड़ान सीखा रही है.

वैज्ञानिक होने के साथ ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने 2002 से 2007 तक भारत के 11 वें राष्ट्रपति की भुमिका निभाई है. उन्होंने देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ भी काम किया है. भारत में हर कोई उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जानता है.

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में हुआ था. 83 वर्ष की आयु में IIM शिलांग में लेक्चर देने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 27 जुलाई 2015 को उनका निधन हो गया था. उनका पूरा नाम डॉक्टर अबुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था. आइए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की सातवीं पुण्यतिथि पर उनके कुछ प्रेरणादायी क्वोट्स को याद करते हैं.

“जानें कि आप कहां जा रहे हैं.दुनिया में सबसे बड़ी बात यह नहीं जानना है कि हम कहां खड़े हैं, हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

“मेरा यह सन्देश विशेष रूप से युवाओ के लिए है। उनमे अलग सोच रखने का साहस, नए रास्तो पर चलने का साहस, आविष्कार करने का साहस होना चाहिए। उन्हें समस्याओ से लड़ना और उनसे जीतना आना चाहिए। ये सभी महान गुण है और युवाओ को इन गुणों को अपनाना चाहिए।”

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर न पहुंच जाओ. यही, अद्वितीय तुम हो. जिन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो.

apj abdul kalam in hindi quotes in hindi
apj abdul kalam in hindi quotes in hindi

“जानें कि आप कहां जा रहे हैं.दुनिया में सबसे बड़ी बात यह नहीं जानना है कि हम कहां खड़े हैं, हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर न पहुंच जाओ. यही, अद्वितीय तुम हो. जिन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो.

“जानें कि आप कहां जा रहे हैं.दुनिया में सबसे बड़ी बात यह नहीं जानना है कि हम कहां खड़े हैं, हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर न पहुंच जाओ. यही, अद्वितीय तुम हो. जिन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो.

“जानें कि आप कहां जा रहे हैं.दुनिया में सबसे बड़ी बात यह नहीं जानना है कि हम कहां खड़े हैं, हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर न पहुंच जाओ. यही, अद्वितीय तुम हो. जिन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो.

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा.

“जब तक भारत दुनिया में अपने कदमो पर खड़ा नहीं है, तब तक हमे कोई आदर नहीं करेगा। इस दुनिया में डर के लिए कोई जगह नहीं है। केवल ताकत ही ताकत का सम्मान करती है।

यदि आप समय की रेत पर अपने पैरों के निशान छोड़ना चाहते हैं, तो अपने पैरों को मत खींचो.”

“सपने वो नहीँ जो हम सोते हुये देखते है, सपने वो है जो हमे सोने नहीँ देते”

भगवान् केवल उन्ही की मदद करता है जो कड़ी मेहनत करते हैं. ये सिद्धांत बिलकुल स्पष्ट है.

“अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं: पिता, माता और गुरु।

“आकाश की तरफ देखिये, हम अकेले नहीं हैं, सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।

“जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है, कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।”

“आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी।

“जब हमारे हस्ताक्षर, ऑटोग्राफ में बदल जाए तो यह सफलता की निशानी है।”

“जानें कि आप कहां जा रहे हैं.दुनिया में सबसे बड़ी बात यह नहीं जानना है कि हम कहां खड़े हैं, हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर न पहुंच जाओ. यही, अद्वितीय तुम हो. जिन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो.

“सफलता की कहानियां मत पढ़ो उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा। असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको सफल होने के कुछ आइडियाज (विचार) मिलेंगे।”

“जिंदगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े अध्यापक है। ज़िंदगी हमे समय का सही उपयोग करना सिखाती है जबकि समय हमे ज़िंदगी की उपयोगिता बताता है।” 

FAQs

Q : एपीजे अब्दुल कलाम कौन से नंबर के राष्ट्रपति थे?

Ans : एपीजे अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति हैं।

Q : एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति कब से कब थे?

Ans : एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति 25 जुलाई 2002-25 जुलाई 2007 तक थे।

Q : अब्दुल कलाम की मृत्यु कब हुई थी?

Ans :अब्दुल कलाम की मृत्यु 27 जुलाई, 2015 शिलांग में हुई थी।

यदि आपको यह ब्लॅाग post  APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi पसंद आया हो और आपको ब्लॅाग्स पढ़ने में रुची हो तो sangeetaspen.com पर ऐसे health, एवं कोट्स (Quotes) post मौजूद हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य health, Quotes लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट sangeetaspen.com और sangeetaspen youtube channel के साथ।

Leave a Reply