Asus ROG Phone 3 Starting Price 49,999



Asus ROG Phone 3 launched: Asus ROG Phone 3 की भारत में बिक्री फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Asus ROG Phone 3 ग्लोबल मार्केट लॉन्च इवेंट 22 जुलाई की रात 8:15 बजे शुरू किया गया था । इस इवेंट को बहुत लोगो ने Asus India के Youtube पर लाइव भी देखा है ।इसी के साथ कल रात Asus ROG Phone 3 भारत के अतिरिक्त US तथा European markets में भी लॉन्च होगा।
Asus ROG Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 3 स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूदभी मौजूद है।
Asus ROG Phone 3 की भारत में कीमत 8GB RAM + 128GB वेरिएंट के लिए 49999 रुपये और 12GB RAM + 256GB वेरिएंट के लिए 57999 रुपये रखी गई है. दोनों मॉडल्स के रिटेल पैकेज में एयरो केस शामिल है, वहीं टॉप एंड मॉडल के साथ AeroActive Cooler 3 एक्सेसरी भी मिल रही है Asus ROG Phone 3 की भारत में बिक्री फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Asus ROG Phone 3 ने गेमिंग का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए ROG Phone 3 को लॉन्च कर दिया है. यह दुनिया का पहला फोन है जो Octa-core Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर से लैस है. Asus ROG Phone 3 में एक और खास बात है की इस फोन को इन इयर गेमिंग हेडफोन के साथ लॉन्च किया गया है.
Asus ROG Phone 3 में Adreno 650 GPU दिया गया है. यह फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. Asus ROG Phone 3 में क्लिप ऑन AeroActive Cooler 3 एक्सेसरी भी है, जो बिल्ट इन फैन के साथ है. यह सरफेस टेंपरेचर को 4 डिग्री सेल्सियस तक कम करता है.
Asus ROG Phone 3 में 6000mAh की बैटरी
इस फोन को 12जीबी या 16जीबी रैम के साथ लॉन्च कर सकती है। फोन में 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के होने की बात कही जा रही है। फोन में 6X लार्ज हीट सिंक दिया गया है. गेमिंग के दौरान फोन ओवरहीट न हो इसलिए यह फोन खास GameCool 3 कूलिंग सिस्टम के साथ आता है.जिससे बिना ब्रेक गेमिंग का मजा मिले।
Asus ROG Phone 3 में 6000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। इसके अतिरिक्त फोन में बहुत ही खास बात यह है की फोन में स्लो चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग दोनों ऑप्शन दिए गए जो सभी Asus ROG Phone 3 यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद होगा
स्टोरेज और डिस्प्ले
यह गेमिंग फोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. Asus ROG Phone 3 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.59 इंच, 1080×2340 pixels, फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. डिस्प्ले पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन है.
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS/ NavIC, USB Type-C और 48-पिन साइड पोर्ट शामिल हैं. सेंसर्स में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, गियरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा सेटअप
कंपनी ने कुछ दिन पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ आएगा। कैमरा सेटअप के लिए Asus ROG Phone 3 में 64MP+13MP+5MP मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप और 24MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इंटेंस गेमिंग के दौरान बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए मोबाइल डेटा और वाईफाई की स्पीड को कंबाइन किया जा सकता है. इससे यूजर्स ज्यादा स्मूद गेमिंग का मजा ले सकते हैं. Asus ROG Phone 3 के बैक पैनल का आधा हिस्सा ट्रांसपेरेंट है.