Baba Ka Dhaba : के मालिक कान्ता प्रसाद ने खोला नया रेस्टोरेंट

Top News
कान्ता प्रसाद ने खोला नया रेस्टोरेंट
कान्ता प्रसाद ने खोला नया रेस्टोरेंट

Baba Ka Dhaba : के मालिक कान्ता प्रसाद ने खोला नया रेस्टोरेंट

पिछले कुछ दिनों में दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में बेहद चर्चा में रहे ‘बाबा का ढाबा’ (Baba ka Dhaba) के मालिक 80 वर्षीय कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने अब दिल्ली स्थित मालवीय नगर में एक नया रेस्टोरेंट (Restaurant) शुरू कर दिया है। Read this : सर्दियों के मौसम में बच्चों को खिलाएं ड्राई फ्रूट और ये सब्जियां

ये नया रेस्टोरेंट (Restaurant) उन्होंने अपने ढाबे के ही पास शुरू किया है। कुछ महीने पहले ग्राहक न आने से परेशान होकर बाबा का ढाबा’ (Baba ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) रो पड़े थे.

कांता प्रसाद (Kanta Prasad)  ने कहा, “हम बहुत खुश हैं, भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है। मैं मदद के लिए लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूँ, मैं उनसे मेरे रेस्तराँ आने की अपील करता हूँ। हम यहाँ भारतीय और चायनीज फ़ूड बनाएँगे।”

Baba Ka Dhaba: Owner Kanta Prasad opens new restaurant

गौरतलब है कि नए रेस्टोरेंट में बाबा (Kanta Prasad) ने सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया है। ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने अपने नए रेस्टोरेंट में खाना बनाने के लिए 2 शेफ रखे गए हैं और 1 सपोर्टिंग स्टाफ है।Read this : Sunflower Seeds: सूरजमुखी के बीज के फायदे

बाबा का कहना है कि वो इस नए रेस्टोरेंट में भी खुद ही खाना बनाएँगे।कांता प्रसाद (Kanta Prasad) अपना पुराना ढाबा भी चलाएंगे और नए रेस्टोरेंट को चलाने में उनके बेटे उनकी मदद करेंगे।

कांता प्रसाद (Kanta Prasad) के अपने नए रेस्टोरेंट का नाम भी ‘बाबा का ढाबा’ ही रखा है. ये रेस्टोरेंट बाबा के पुराने ढाबा से 5 मिनट की दूरी पर स्तिथ है. कांता प्रसाद की ये जगह किराए पर ली गयी है.

कांता प्रसाद रेस्टोरेंट मेन्यू में इंडियन और चाइनीज़ – Indian and Chinese in Kanta Prasad restaurant menu

कांता प्रसाद (Kanta Prasad) के मुताबिक रेस्टोरेंट के मेन्यू में इंडियन और चाइनीज़ खाना होगा, हालांकि मेन्यू कार्ड बनकर आना अभी बाकी है. रेस्टोरेंट की सबसे अच्छी डिश के बारे में कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने कहा कि हम तो अपनी तरफ से मटर पनीर बहुत बढ़िया बनाते हैं, बाकी जनता को पसंद आने वाली बात है.

कांता प्रसाद ने गौरव को अपने नए रेस्टोरेंट में आमंत्रित किया – Kanta Prasad invites Gaurav to his new restaurant

कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने गौरव को अपने नए रेस्टोरेंट पर आमंत्रित भी किया है. कांता प्रसाद ने कहा कि गौरव को हमने माफ कर दिया है. उनके साथ कोई विवाद नहीं है, हमारी तरफ से उसको माफी ही है.Read this : Til ke Laddooh

हमारा कोई मनमुटाव नहीं है. गौरव जी आएंगे तो हम उनकी इज्जत करेंगे, वाकई में. हम चाहते हैं कि वो हमारे नए रेस्टोरेंट में आएं. हमें खुशी होगी क्योंकि हम उनकी वजह से यहां पहुंचे हैं.

abplive के अनुसार रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर कांता प्रसाद (Kanta Prasad) की पत्नी बादामी देवी ने कहा कि आज बहुत अच्छा लग रहा है. यह सब भगवान के हाथ में है, जो नमक रोटी देगा वह सब खिला सकता है. कांता प्रसाद (Kanta Prasad) की बेटी सरोज ने कहा कि पहले कभी ऐसा सोचा नहीं था,

लेकिन आज बहुत खुशी हो रही है कि हमारे पापा का रेस्टोरेंट भी खुल रहा है. गौरव वासन को लेकर सरोज का कहना है कि मुझे गौरव भैया के बारे में कुछ नहीं मालूम. लेकिन अगर गौरव भैया यहां आएंगे तो हम अपने घर की तरह ही उनको भी मानते हैं वह यहां आएंगे उनको भी खाना खिलाया जाएगा, हम चाहते हैं कि विवाद खत्म हो जाए.Read this : Diabetes manage tips

 पूर्व में कांता प्रसाद को दो बार जान से मारने की धमकिया मिली – In the past, Kanta Prasad was threatened with killing twice.

हाल ही में कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने बाताया था कि उनकी जान को खतरा है और उनको कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों से परेशान होकर

ढाबा मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कुछ जलनखोर लोग उन पर हमला कर रहे हैं क्योंकि वह रातोरात फेमस हो गए थे। प्रसाद ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है।

कांता प्रसाद (Kanta Prasad) को दो बार धमकी मिली थी,जिसमे एक बार कहा था कि हम तुम्हारी दुकान जला देंगे और एक बार कहा था कि तुम्हें चटका देंगे.हालांकि शिकायत देने के बाद से हमें कोई धमकी नहीं मिली है.Read this : उड़द दाल की बड़ियां

पिछले महीने दिल्ली के जिस ‘बाबा का ढाबा’ (Baba ka Dhaba) ने देशभर में सुर्खियाँ बटोरीं, वह कुछ समय बाद ही पैसों के हेरफेर के आरोप में विवाद का भी विषय बन गया था।

जिसके चलते बाबा (Kanta Prasad) को दुनिया भर में मशहूर करने वाले यूट्यूबर गौरव वासन ने ढाबा मालिक 80 वर्षीय बुजुर्ग कांता प्रसाद (Kanta Prasad) पर मानहानि का आरोप लगाया।Read this : Baba Ka Dhaba now on zomato

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ (Baba ka Dhaba) से जुड़े मामले की जाँच के बीच यूट्यूबर गौरव वासन ने कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है।

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर गौरव वासन ने ही बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद को फेमस किया था

वासन ने ही ‘बाबा का ढाबा’ (Baba ka Dhaba) के मालिक का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया था जिसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ और लोग ढाबा मालिक कांता प्रसाद की मदद के लिए आगे आए थे।

हालाँकि वीडियो वायरल होने के करीब एक महीने बाद ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पैसों की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

हालाँकि, बाबा का ढाबा के मालिक का कहना है कि अब अगर वो गलत साबित हुए तो गौरव वासन से माफ़ी माँग लेंगे क्योंकि आखिरकार गौरव ने उनकी मदद की है। बाबा का ढाबा के मालिक ने आरोप लगाया था Read this : कुल्थी की दाल के फायदे

कि गौरव ने उन्हें दान में मिली सारी रकम नहीं सौंपी।लेकिन इसके विपरीत गौरव का दावा था कि उन्होंने ढाबा मालिक को 3.78 लाख रुपए की राशि सौंपी थी। Read this : दिल्ली के ‘बाबा का ढाबा’ वाले बाबा पहुंचे थाने, फेमस करने वाले यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Leave a Reply