baba ka dhaba owner suicide :आखिर किस टेंशन में थे ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कान्ता प्रसाद

न्यूज़
baba ka dhaba owner suicid
baba ka dhaba owner suicid

Baba Ka Dhaba, Kanta Prasad : दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ नाम से मशहूर कांता प्रसाद (Kanta Prasad) को गुरुवार देर रात दिल्ली सफदरजंग हॉस्पिटल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात को पीसीआर कॉल पर सूचना मिली की एक शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की है, जिसे हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है. Also Read : Baba ka Dhaba : बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद का बंद हो गया नया रेस्टोरेंट

मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया- पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि वो कांता प्रसाद हैं. हॉस्पिटल में अभी उनका इलाज चल रहा है. उनकी पत्नी ने बताया कि वो पिछले कुछ दिनों से उदास थे.

पत्नी ने बताया कि कांता प्रसाद को पिछले साल दिसंबर में खोले रेस्तरां को बंद करना पड़ा और सड़क किनारे अपने पुराने स्टॉल पर वापस आ गए. उन्होंने बताया कि नए रेस्तरां को चलाने की लागत करीब एक लाख रुपए थी और उन्हें सिर्फ तीस हजार रुपए की ही आय हो रही थी. Also Read : Baba Ka Dhaba : के मालिक कान्ता प्रसाद ने खोला नया रेस्टोरेंट

पिछले साल कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन (YouTuber Gaurav Wasan) के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एक शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दोनों पति-पत्नी की मदद के लिए जुटाए गए धन के दुरुपयोग से संबंधित थी.

वासन ने पिछले साल 7 अक्टूबर को प्रसाद और उनकी पत्नी के खूब वायरल हुए वीडियो को शूट किया था. वीडियो में पति-पत्नी को मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा भोजनालय में ग्राहकों की कमी के बारे में बताया गया. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग मदद के लिए आगे आए. Also Read : दिल्ली के ‘बाबा का ढाबा’ वाले बाबा पहुंचे थाने, फेमस करने वाले यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

कांता प्रसाद ने नंवबर, 2020 में एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि उन्हें गौरव वासन से सिर्फ दो लाख रुपए का चेक मिला था और दावा किया कि लोग केवल सेल्फी लेने के लिए आए थे और वीडियो के कारण उनकी बिक्री नहीं बढ़ी थी.

हालांकि बाद में खुद पर आरोप लगने के बाद गौरव वासन ने कांता प्रसाद को माफ कर दिया. उन्होंने इस दौरान उनके साथ एक सेल्फी भी ली. हाल के दिनों में ये मुद्दा सोशल मीडिया में काफी चर्चा का विषय रहा था

Leave a Reply