बांस व्यवसाय : मोदी सरकार बांस व्यवसाय में दे रही है आर्थिक सहयोग

न्यूज़
Bamboo Business: मोदी सरकार बांस व्यवसाय में दे रही है आर्थिक सहयोग
Bamboo Business: मोदी सरकार बांस व्यवसाय में दे रही है आर्थिक सहयोग

सम्पूर्ण विश्व में में बदलते पर्यावरण को देखते हुए चिंता बढ़ती जा रही है । जिसके चले भारत की केंद्र सरकार (मोदी सरकार) ने सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) पर रोक लगाई है। ऐसे में हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है

कि हम भी भारत का सभ्य, अच्‍छा और जिम्‍मेदार नागरिक होने के नाते प्लास्टिक (plastic) के स्थान पर ऐसी वैकल्पिक चीजों को उद्योग में लाये जिनसे ना पर्यावरण को नुकशान हो और ना ही मनुष्य एवं जिव जन्तुओ को इन परेशानियों का एक विकल्प आज हम आप सभी के लिए https://sangeetaspen.com/ ब्लॉग के माध्यम से ले कर आये है तो आइये जानते हैं उसके बारे में…

सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) पर रोक लगने के बाद से बांस के कारोबार में (bamboo industry) में अच्छा उछाल देखने में आया है।इस समय बाजार में बांस से बनी क्रॉकरीया खूब बिक रही है जिनमे बांस की बोतल (Bamboo Water Bottle), बांस के कप-प्लेट, थाली, स्ट्रॉ आदि सभी उत्पादों की मांग लगातार तेजी से बढ़ रही है। बढ़ती मांग के चलते लोगों को भी कमाई करने के लिए एक नया फील्ड मिल गया है।

खादी ग्रामोद्योग आयोग खादी, शहद जैसे कुटिर उद्योगों के साथ अब बांस उद्योग भी तेजी से फ़ैल रहा है इसके लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग ट्रेनिंग देने के साथ ही काम शुरू करने के लिए लोन मुहैया कराने में भी मदद कर रहा है। इसकी अधिक जानकारी आप खादी ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाइट www.kvic.gov.in/kvicres/index.php से ले सकते है

कहा से लें ट्रेनिंग

बांस की बोतल या अन्य सामान बनाने की ट्रेनिंग कि जानकारी आप राष्ट्रीय बांस मिशन की वेबसाइट के लिंक nbm.nic.in से तथा nbm.nic.in/Hcssc.aspx लिंक पर क्लिक करके ले सकते है साथ ही मध्य प्रदेश के बेंबू मिशन के इस लिंक apps.mpforest.gov.in/MPSBM/ से भी जानकारी ले सकते है।

कितनी लागत से सुरुवात करे बांस उद्योग

बांस उद्योग में अनेको काम आते हैं और हर काम को शुरू करने की अलग – अलग लागत लगती है. मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक, बांस के आभूषण बनाने की यूनिट शुरू करने की लागत 15 लाख रुपये है. अगरबत्ती यूनिट की लागत 20 लाख रुपये है.

आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताये। न्यूज, हेल्थ, प्रकृति की रक्षा,आस्था, रोजगार आदि गंभीर मुद्दों कि जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब, शेयर, लाइक, और कमेंट अवश्य करे अपना कीमती समय ब्लॉग पोस्ट को देने के लिए धन्यवाद

आप बांस से बने कुछ उपयोगी सामान दिए गए picture पर click करके भी ले सकते है

Leave a Reply