Beirut Blast :updates many deaths
लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार रात बड़ा धमाका हुआ।यह धमाका इतना खौफनाक था कि शुरुआती तौर पर ही 70 लोगों की मौत व 4 हज़ार लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बेरूत में मंगलवार रात हुआ बड़ा हुआ



धमाके में आसपास की इमारतों में लगे शीशे टूट गए और कई इमारतों की बालकनी धराशाई हो गईं। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई मील दूर तक सुनी गई। सुरुवात में लोगों ने समझा कि भूकंप आ गया है और वे बेतहाशा भागने लगे।
लेकिन जब स्थिति की जानकारी मिली तो लोग अपनों की तलाश में विस्फोट स्थल की ओर भागे। और कुछ ही देर में घटनास्थल के आसपास हजारों लोगों की भीड़ लग गई।
इस धमाके में करीब आधा शहर वीरान हो गया है। यहां की सड़कों पर लाशों के टुकड़े बिखरे हैं। पोर्ट के पास के इलाके के घर और बड़ी इमारतें मलबे का ढेर बन चुकी हैं। घायलों को संभालने वाला कोई नहीं है क्योंकि अस्पतालों को भी बहुत नुकसान पहुंचा है और वहां जगह नहीं बची है।
लोगो की भीड़ के कारण जहां पर विस्फोट हुआ है . वहा से घायलों तक पहुंचने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में एंबुलेंस को बहुत कठिनाईयो का सामना करना पड़ा। जहां पर विस्फोट हुआ है, वह जगह बंदरगाह के नजदीक की बताई जा रही है और वहां पर कंपनियों के गोदाम हैं।
पहले यह माना जा रहा था की यह धमाका किसी कैमिकल के गोदाम में विस्फोट होने के कारण हुआ है। परन्तु बाद में मिली जानकारी के अनुसार यह विस्फोट 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट से हुआ था.
जिसे एक जहाज़ से जब्त किया गया था और बंदरगाह पर रखा गया था। विस्फोट के बाद के हालात के फुटेज स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। कई घायलों की हृदय विदारक स्थिति है।
धमाके के विषय में लेबनान ने क्या कहा ?
धमाके के बाद लेबनान में डिफेंस काउंसिल की मीटिंग हुई। इसमें राष्ट्रपति भी शामिल हुए। बाद में प्रवक्ता ने कहा- यह कैसे स्वीकार किया जा सकता है कि एक वेयरहाउस में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट 6 साल तक रखा रहा और किसी ने एहतियाती या सुरक्षा के कदम तक नहीं उठाए। देश में दो हफ्ते के लिए इमरजेंसी लागू कर दी गई है।
लेबनान के कस्टम विभाग ने घटना के लिए पोर्ट चीफ जिम्मेदार
लेबनान के कस्टम विभाग ने घटना के लिए सीधे तौर पर पोर्ट चीफ को जिम्मेदार ठहराया। कस्टम हेड बादरी दहेर ने कहा- मेरा डिपार्टमेंट अमोनियम नाइट्रेट रखने के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। धमाका इससे ही हुआ। इस घटना के लिए पोर्ट चीफ हसन कोरेटेम जिम्मेदार हैं। इस बारे में पोर्ट चीफ ने अब तक प्रतिक्रिया नहीं दी है।