₹5,000 रुपये से कम में खरीदें 4G स्मार्टफोन,

Tech
best 4G smartphones under 5000 in india
best 4G smartphones under 5000 in india

₹5,000 रुपये से कम में खरीदें 4G स्मार्टफोन, (best 4g smartphones under 5000 in india)

आप नया 4G स्मार्टफोन (smartphones) खरीदना चाहते है परन्तु बजट कम होने के कारण नहीं ले पाते या आप कम रुपये मे स्मार्टफोन (smartphones) खरीदना चाहते हैं,

तो टेंसन की कोई बात नहीं बहुत सी स्मार्टफोन (smartphones) कम्पनिया अपनी ओर से एंट्री प्राइस पर स्मार्टफोन्स ऑफर कर रही हैं। और यहस्मार्टफोन (smartphones) डिवाइसेज एवरेज यूजर्स के लिए बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं तथा इनमें 4G कनेक्टिविटी का सपॉर्ट भी है।

भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध 5,000 रु से भी कम कीमत के मोबाइल की पूरी सूची आज मै आप सभी के लिए ले कर आयी हु ।


ये स्मार्टफोन (smartphones) डिवाइसेज आपके लिए बेस्ट हो सकती है। साथ ही ये स्मार्टफोन (smartphones) आपकी स्‍टाइल, बजट और जरूरत को पूरा करने मे सहायक भी होंगे ।.अगर आपको इनमे से कोई भी मोबाइल पसंद आता हे तो

आप दिए गए लिंक या फोटो पर क्लिक करके उसे खरीद सकते है। आप इन फोन को अपने किसी करीबी को उपहार में भी दे सकते है कहते है की उपहार देने से प्यार बढ़ता है।

5 best 4G smartphones under 5,000 in india

Read more at: karva chauth 2020 : special saree

Intex Aqua Classic 2

Intex ने अपनी Aqua सीरीज में 4 ,790 रुपए की कीमत में Intex Aqua Classic को रखा है । Intex Aqua Classic में 5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है।

इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 8-मेगापिक्सल का रीयर व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 2,200एमएएच की बैटरी दी गई है।

Lava Z41

Lava के इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5 इंच का डिस्प्ले मिलता है

और 2500mAh की बैटरी दी गई है। 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 10 भारतीय भाषाओं को sport  करता है।इस फोन की कीमत 4,999

Intex Aqua Classic 2

Read more at :ealme 6i smartphone will be launched on July 24

Samsung Galaxy M01 core

इस फोन की कीमत 4,999 रुपये है तथा इसे MediaTek MT6739 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। इसमें 3,000mAh की बैटरी उपलब्ध की गई है जो कि 17 घंटे का टॉ​कटाइम देता है।Samsung Galaxy M01 core के साथ में आपको 8MP का रियर कैमरा तथा 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Read more at: Samsung Galaxy M31s india launch today at 12 noon : with 6000 mAh battery

Micromax Canvas Spark 4G

https://amzn.to/2TpYyJz

जब बात कम बजट में 4जी स्मार्टफोन की हो रही हो और Micromax का नाम ना आये ऐसा कैसे हो सकता है।

Micromax Canvas Spark 4G की कीमत 4,990 रुपए है। इसमें 5-इंच एचडी आईपीएस​ डिसप्ले, 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल और 32जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा भी दी गई है।

और Micromax Canvas Spark मे 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोएलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं।Click here 

Read more at: Oppo F17 Pro :diwali edition launched in india know its price

Lava Z60S

Lava का यह स्मार्टफोन 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 1.1GHz का मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 5 मेगापिक्सल का ही मेन कैमरा दिया गया है। ऐंड्रॉयड गो के साथ आने वाले इस फोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है।Lava के इस फोन की कीमत 4,590 है।Click here 

Read more at : Made in India Smartphone Lava Z61 Pro to Compete Chinese Companies

अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने सभी मित्रो को पोस्ट शेयर करे जिससे सभी को यह कम बजट उचित लाभ का फायदा मिल सके

Leave a Reply