सावधान : आपकी जासूसी करने फेसबुक मैसेंजर में आ गया बड़ा बग



image by :news track
सावधान आपकी जासूसी करने फेसबुक मैसेंजर में आ गया बड़ा बग (Beware a big bug in Facebook Messenger to spy on you)
यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं जो फेसबुक मैंसेजर (Facebook Messenger) का उपयोग करते हैं तो यह बहुत जरूरी खबर आपके लिए है।की फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) एप में एक ऐसे बग की जानकारी मिली है जिसका फायदा उठाकर
कोई भी हैकर आपकी जासूसी आसानी से कर सकता है। हालांकि इस बग से सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही प्रभावित हैं। यह बग फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) के वीडियो और ऑडियो कॉल को प्रभावित करने वाला है,
Read this : PUBG Mobile India खेलने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू
amarujala.com में छपी एक खबर के अनुसार फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) के इस बग की जानकारी गूगल प्रोजेक्ट जीरो के सिक्योरिटी रिसर्चर नताली सिलवानोविच (Natalie Silvanovich,) ने दी है।
नताली (Natalie Silvanovich,) के अनुसार यह खामी फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) एप के WebRTC में है। WebRTC एक प्रोटोकॉल है जिसकी जरिए एप में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग होती है।
Read this : ठेकुआ बनाने की विधि
सामात्य जब आप किसी से बात करने की कोशिश करते हैं तो तब तक कॉल रिसीव नहीं होती है, तब तक ट्रांसमिशन शुरू नहीं होता है लेकिन इस खामी के कारण पहले से ही ट्रांसमिशन शुरू हो जाता था,
हालांकि फेसबुक ने अब इस बग को फिक्स कर दिया है। अब आप अपने एप को अपडेट करके अपनी चैट और कॉलिंग सिक्योर कर सकते हैं।
Beware: a big bug in Facebook Messenger to spy on you
बताया जा रहा है कि मैसेंजर (Messenger) में यह बग नए फीचर वैनिश (Vanish) आने के बाद आया है। हाल ही में फेसबुक (Facebook) ने फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) और इंस्टाग्राम (Instagram) में वैनिश मोड (Vanish mod) जारी किया है
जो एक तरह से व्हाट्सएप (WhatsApp) के डिस-एपियरिंग (disappearing messages feature) जैसा है। फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) और इंस्टाग्राम (Instagram) में वैनिश (Vanish) मोड फिलहाल अमेरिका और कुछ अन्य देशों में लाइव हुआ है।
Read this : WhatsApp introduces ‘disappearing messages’ feature
फेसबुक के वैनिश (Vanish) फीचर के जरिए आप यह तय कर सकते हैं कि आपका कोई मैसेज अपने आप डिलीट होगा या नहीं। लेकिन आप ह भी जान लीजिए कि वैनिश (Vanish) मोड में भेजे गए मैसेज को फॉरवर्ड नहीं किया जा सकेगा
और ना ही उसे कोट करके कोई रिप्लाई कर सकेगा। वैनिश मोड ( Vanish mod) में भेजे गए मैसेज चैट हिस्ट्री में नहीं दिखेंगे। सीधे शब्दों में कहें तो वैनिश मोड (Vanish mod) सिर्फ तत्काल चैटिंग के लिए है।