Bhai Dooj 2020: जानें भाई दूज का त्योहार कब मनाया जाएगा , तिलक का शुभ मुहूर्त और भाई दूज कथा

आस्था
bhai dooj 2020 bhaiya dooj know here tilak ka subh muhurat AND katha,
bhai dooj 2020 bhaiya dooj know here tilak ka subh muhurat AND katha,

Bhai Dooj 2020: जानें भाई दूज का त्योहार कब मनाया जाएगा , तिलक का शुभ मुहूर्त और भाई दूज कथा

भाई दूज (Bhai Dooj) को यम द्वितीया भी कहते है। यह त्यौहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है इस वर्ष 2020) भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार देशभर में 16 नवंबर 2020 यानी सोमवार को मनाया जाएगा।

भाई दूज (Bhai Dooj) प्रतेक वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।यह पर्व भाई -बहन के प्रेम का प्रतीक है. बहन के द्वारा भाई को तिलक लगाना तथा भाई का बहन के घर भोजन करना अति फलदायक होता है।

इस दिन (Bhai Dooj) बहन भाई की पूजा कर उसके दीर्घायु होने की कामना करती है और संकट के समय भाई के द्वारा बहन का सहयोग करने का वचन लेती है कहा जाता है की

इस दिन सूर्य पुत्री यमुना ने अपने भाई यमराज को अपने घर पर भोजन कराया था इसलिए इसे यम द्वितीय भी कहते है।

ऐसी मान्यता हैं की इस दिन जों भाई बहन के घर आते है उन्हें धन धान्य, आयुष्य व अपरिमित सुख़ की प्राप्ति होती हैं उन्हें जीवन में कभी अकाल मृत्यु का भय नहीं होता हैं

Read this : Diwali 2020 Date : जानें धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा का सही समय


भाई दूज (Bhai Dooj 2020 ) तिथि और समय

2020 में, यह शुभ त्योहार 16 नवंबर को दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाएगा. द्वितीया तिथि 16 नवंबर को सुबह 7.06 बजे शुरू होगी और 17 नवंबर को सुबह 3.56 बजे तक जारी रहेगा.

भाई दूज (Bhai Dooj) की पूजन विधि

जिस प्रकार रक्षाबंधन पर बहन द्वारा भाई की पूजा की जाती है ठीक उसी प्रकार
भाई दूज (Bhai Dooj) पर भी पूजा करनी है। सबसे पहले भाई को एक आसन पर बिठाकर उसकी हथेली पर सिंदूर, पान, सुपारी और सूखा नारियल (गोला) रखे .

अब भाई के हाथ पर कलावा बांधे और भाई का मुंह मीठाकरे .इसके साथ ही उसकी लंबी आयु,स्वस्थ जिवन,सफलता आदि की कामना करें और इसके बाद भाई की आरती करें औऱ उसके बाद उसे भजोन करवाएं.

भाई दूज (Bhai Dooj) व्रत की कहानी

भाई दूज के त्यौहार का महत्त्व रक्षा बंधन के सामान है
भाई को टीका लगाकर आरती उत्तारे तत्पश्चात उनको प्रेम पूर्वक भोजन परोसे.
भाइयो को भी सामर्थ अनुसार उपहार देना चाहिए

भगवान सूर्य की पत्नी का नाम संज्ञा था उसकी कोख से यमराज तथा यमुना का जन्म हुआ था. संज्ञा रानी पति सूर्य की उदीप्त किरणों को न सह सकने के कारण उत्तरीय ध्रुव प्रदेश में छाया बन कर रहने लगी उसी छाया से ताप्ती नदी तथा शनि देव का जन्म हुआ ऐसी मान्यता है की इन्ही से अस्वनी कुमारो का जन्म भी हुआ था जो की देवताओ के वैद्य भी माने जाते है।

छाया का यम और यमुना से विमाता सा व्यहार होने लगा जिससे खिन्न हो कर यम ने एक नयी नगरी यमपुरी बसाई यम यमपुरी में पापियों को दण्ड देने का कार्य सम्पादित करते यह देख कर यमुना जी गौ लोक चली आयी

यमुना यमराज से बड़ा स्नेह करती थी बहुत समय व्यतीत हो जाने पर एक दिन सहसा यम को अपनी बहन की याद आयी मगर वह अपनी बहन को मिल न सके तो स्वयं यमुना से मिलने गौ लोक चले गए जहाँ विश्राम घाट पर यमुना से भेंट हुई।

यमराज को अपने घर आया देख यमुना की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा, उसने पूजन कर अनेक व्यंजन परोस कर भोजन कराया, यमुना के द्वारा किये गये आतिथ्य से प्रसन्न होकर यमराज ने यमुना को वर माँगने को कहा –

“ भैया ! आप प्रति वर्ष इस दिन मेरे घर आकर भोजन करें मेरी तरह इस दिन जों बहन अपने भाई को सादर सत्कार करेंके टिका लगाकर नारियल दे उसे कभी तुम्हारा भय न रहें “ यमराज ने तथास्तु कहकर यमुना को अमूल्य उपहार देकर यमलोक की राह ली

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. https://sangeetaspen.com/ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आयी तो शेयर, लाइक, कमेंट, करे और ऐसी ही खबरों के लिए मेरे चैनल को सब्सक्राइब करे

Leave a Reply