बुरा न मानों होली है



रंगो का त्यौहार आया है
संग अपने ढेरो खुसिया लाया है
हमसे पहले कोई रंग ना दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओ का रंग भिजवाया है



वृन्दावन की सुगंध,बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार



ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार…
यही मौसम है अपनों से गले मिलने का,
तो गुलाल ले कर हो जाओ तैयार..



होली का नाम ही, हँसी-ठिठोली है
बुरा मत मानो, आज होली है



कृपया
होली पर जिन लोगो को रंगो से एतराज़ है
उन्हें रंग ना लगाए
उन्हें कीचड़ में पटक -पटक कर नहलाये
बड़े आये एतराज़ करने वाले



बसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे हरे ,नील ,लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार



पानी बचाना है तो साल के 365 दिन बचाये
लेकिन होली जरूर मनाये ..
बदलना है तो अपना व्यवहार बदले त्यौहार नहीं ..



पड़ोसन के साथ होली खेलते वक्त
ध्यान रखे
वरना बगैर रंग डाले
आपकी पत्नी आपके गाल
लाल कर सकती है
जनहित में जारी
हैप्पी होली



होली के दिन
पल पल रंग बदलने वाले
लोग भी बोलते है
मुझे रंग मत लगाना
मुझे रंगो से एलर्जी है



उनको भी हैप्पी होली ,
जो किसी और की होली ,



जो लोग “बुरा न मानो, होली है”
ये कह कर रंग दाल जाते है
दिवाली आने पर आप भी
“बुरा न मानो, दिवाली है”
कहकर उन पर बम डाल देना


