(Corona-Virus) कोरोना वायरस

हेल्थ
कोरोना वायरस
Image Courtesy: boldsky hindi

कोरोना वायरस का प्रमुख स्थान (चीन) वुहान शहर की मीट मार्किट (हुआँन सीफ़ूड मार्केट) को बताया जा रहा है इस बाजार (market) में लगभग ११२ प्रकार के जानवरों के मांस का प्रतिदिन का कारोबार किया जाता है और यहाँ पर सभी जिव जन्तुओ का मांस आता है कोरोना वायरस भी इन में से किसी एक जिव से ही फैला है (मुख्य रूप से कोरोना वायरस चमकादड़ और साप में पाया जाता है) और चाइना में सभी जीवो का सूप और मांस बहुत चाव से खाया जाता है इस प्रकार खाने पिने की लापरवाही से यह बीमारी चीन के लोगो (मनुष्यो)में फैल गयी उसके बाद चीन ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और परिणाम यह हुआ की अब कोरोना वायरस लगभग सभी जगह फैल चूका है

चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 दिसंबर 2019 को सामने आया था जिसमे वहा के डाक्टरों ने 7 मरीजों को एक रहस्यमयी बीमारी से ग्रस्त पाया था परन्तु चीन की सरकार ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया चीन ने कोरोना वायरस के विषय में जनवरी 2020 में पहला बयान जारी किया चीन की लापरवाही का परिणाम यह हुआ की अब तक लगभग 14,380 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस का शिकार बन चुके है

कोरोना वायरस चीन (वुहान शहर) में पिछले महीने (दिसंबर 2019)से फैला हुआ है और अब यह भारत में भी आ चूका है भारत में इसका एक मरीज़ केरल में मिला है जिसमे कोरोना वायरस के लक्षण मौदूज है यह मरीज़ (studant) चीन के वुहान विश्वविद्यालय से आया है भारत आने पर जब पुस्टि की गयी तो इसमें (studant) में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं

अब तक चीन में कोरोना वायरस का दुष्परिणाम

चीन में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है कोरोना वायरस ने (चीन)में अब तक 259 लोगों को मोत की नीद सुला दिया है और लगभग 11800 लोग इसके (कोरोना वायरस)की चपेट में होने की शंका जताई जा रही है

हुबेई प्रांत (चीन) को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है लगभग 1347 और नए मामले हुबेई प्रांत सामने आए जिसके चलते अब कोरोना वायरससे संक्रमित लोगों की संख्या 7153 के पार चुकी है सभी संदिग्ध मरीजो को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है

गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन में कोरोना वायरस के कहर को ग्लोबल इमरजेंसी करार कर दिया है

चीन (वुहान शहर) में सरकार ने लगभग पांच करोड़ लोगो को कही बाहर जाने से रोक लगा दी है यह सब उन लोगो की सुरक्षा को धयान में रखते हुए किया जा रहा है जो अब तक कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आये है अब चीन सरकार इन लोगो की दैनिक जरूरतों का सामान (भोजन ,राशन, दूध,सब्जिया,आदि ) स्वयं जा कर इन लोगो को देगी कोरोना वायरस के कारण 5.6 करोड़ लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं चीन के बाज़ारो में इन दिनों मास-मछलिया भी बंद कर दी गयी है

 

.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के क्या क्या लक्षण है ?
खांसी, गले में खराश,बुखार,नाक का बहना,छींक आना, निमोनिया, फेफड़ों में सूजन,अस्थमा का बिगड़ना आदि कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण है

कोरोना वायरस जानवरों और इंसान दोनों को ही हो सकता है क्युकी चीन में यह जानवरो से ही इंसानो में फैला था कोरोना वायरस हमारी सांसो से संबंधी इंफेक्शन है इसका बचाव ही इलाज है क्युकी अभी डॉक्टर इस बीमारी का इलाज ढूढ रहे है

गलती से भी कोरोना वायरस इंफेक्शन आपकी सांस नली और फेफड़ों तक पहुंच गया है तो आपको निमोनिया की शिकायत हो सकती है यह उन लोगो के लिए और खतरनाक है जो दिल की बीमारी (Heart Patient)है या बड़े  है क्युकी इनका प्रतिरक्षा तंत्र बहुत नाजुक और कमजोर होता है कोरोना वायरस के सक्रमण से बचने के लिए हमे उन लोगो से दुरी रखनी चाहिए जिन्हे खांसी, गले में खराश,बुखार,नाक का बहना,छींक आना, निमोनिया, फेफड़ों में सूजन,अस्थमा का बिगड़ना आदि परेशानिया है या जब हम इन लोगो के संपर्क में आये तो मास्क पहन कर आये और उनसे (बीमार व्यक्ति) मिलने के बाद अच्छे से साबुन से हाथ साफ कर ले

कोरोना वायरस सिम्पटम्स
फोटो गूगल सौजन्य से

कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के क्या क्या उपाय है ?
कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के उपाय
(1) खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को रुमाल या टिश्यू से ढक (COVER) ले
(2) अपने हाथो को अच्छे से साबुन और पानी से धोये या अल्कोहल युक्त हैंड वास् (HAND-WASH) से साफ करें
(3) मीट और अंडों का कम उपयोग करे या जब मीट और अंडों का उपयोग करे तो अच्छे से धोये और फिर अच्छे से पकाये
.(4) जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण है उनसे मिलने से या उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचे
(5) जानवरों और पक्षियों के (साथ ना खेले) संपर्क में ना जाये
(6)कोई भी पेय पदार्थ (COLD DRINK)आइस क्रीम ,कुल्फी,आदि ना खाये
(7)दूध से बनी मिठाईया जिन्हे 48 घंटो से ज्यादा का समय बीत चूका हो उपयोग ना करे

अब चीन ने हुबेई, हुनान सहित 7 प्रांतों में सभी जीव -जंतुओं और मांस की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी है जिसका असर अब चीन की अर्थव्यवस्था पर भी दिखा रहा है चीन का शेयर बाजार भी इन दिनों निचे गिर (DOWN) रहा है हवाई सफर को ले कर भी चीन बहुत नुकसान उठा रहा है

Leave a Reply