COVID 19 : से ब्रिटिश अभिनेता एंड्रयू जैक की मृत्यु

न्यूज़
Andrew Jack

COVID -19 के कारण भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में प्रतिदिन हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे है। इस संक्रमण से बचने की कोई भी दवा नहीं है। बार-बार विज्ञापनों और जागरूकता अभियानों के द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है। दुर्भाग्यवश तमाम कोशिशें के बाद भी COVID 19 से होने वाली मौंतों को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। इस संक्रमण के कारण कई हॉलीवुड स्टार्स की भी जान चली गयी है। इन हॉलीवुड स्टार्स में एक और नाम जुड़ गया है जिनकी मृत्यु COVID 19 के संक्रमण की वजह से हो गई। ये अभिनेता हैं स्टार वॉर्स फेम एंड्रयू जैक। एंड्रयू जैक ने कोरोना वायरस (COVID 19) की वजह से 75 साल की उम्र (31 march Tuesday) Surrey हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली

एंड्रयू ने एक पुरानी हाउस बोट को बनाया था अपना घर

एंड्रयू जैक ने लंदन में टेम्स नदी पर बने एक सबसे पुरानी हाउसबोटस को ही अपना घर बनाया था एंड्रयू वही पर रहते थे । वह आदत से बहुत ही खुशमिजाज़ और आजाद रहने वाले इंसान थे वह आत्मनिर्भर जिंदगी जीना पसंद करते थे तथा अपनी पत्नी वाइफ गेब्रियल रोजर्स से बहुत प्यार करते थे,एवं कमाल के कोच भी थे

एंड्रयू की वाइफ गेब्रियल रोजर्स ने ट्विट कर पति की मोत पर शोक प्रकट किया

एंड्रयू की मोत पर उनकी वाइफ गेब्रियल रोजर्स ने ट्विट कर शोक प्रकट करते हुए लिखा है कि ‘आप लोगों को ये बताते हुए मेरे दिल को बहुत तकलीफ हो रही है कि हमने एक नेक इंसान को आज खो दिया। अब से 48 घंटे पहले जब एंड्रयू को अस्पताल में भर्ती किया गया तो उन्हें लंदन में कोरोना वायरस डायग्नोस किया गया था। आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह तकलीफ में नहीं थे, और बहुत शांति-सुकून के साथ उन्होंने अपने बच्चों के बारे में जानते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया।बताया जा रहा है कि एंड्रयू जैक की पत्नी गैब्रिएला भी ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन हैं।

एंड्रयू जैक ने स्टार वार्स में जनरल एमैट का किरदार निभाया

एंड्रयू जैक स्टार वार्स में जनरल एमैट के किरदार में दिखे इसके अतिरिक्त उन्होंने कई अन्य फिल्मों में भी काम किया था । एंड्रयू जैक को कई एक्शन से भरपूर औऱ सुपर हीरो मूवीज में देखा गया है।

4 comments

Leave a Reply