CoviSelf Test Kit: coviself, कोरोना सेल्फ टेस्ट किट क्या है, कैसे उपयोग करें, कीमत,

हेल्थ
CoviSelf kit (कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट )
CoviSelf kit (कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट)

Table of Contents

CoviSelf Test Kit: कोविसेल्फ, कोरोना सेल्फ टेस्ट किट क्या है, कैसे उपयोग करें, कीमत,

CoviSelf Test Kit : Price, Online, India, How to Use, Result, Mylab

CoviSelf Test Kit : कोरोना वायरस का कहर अब भी लोगों के बीच खौफ बनकर घूम रहा है।हर दिन लाखों करोडो टेस्टिंग होने के बावजूद भी और लॉकडाउन लगाने के बाद भी कोरोना संक्रमण में कोई कमी नहीं दिख रही है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं। जो कोरोना संक्रमित होने के बाद भी अपना टेस्ट कराने बाहर नहीं जाते हैं।

Read this : कोरोना की तीसरी : केंद्र सरकार ने कहा, ‘बच्चे फैला सकते हैं कोरोना संक्रमण

या फिर जा नहीं पाते हैं। इसी कारण सरकार ने एक नया रास्ता ढूंढ निकाला है जिसके लिए एक ऐसी वायरस टेस्टिंग किट तैयार की है जिसे ‘कोविसेल्फ़’ नाम दिया गया है जिससे आप घर बैठे अपना कोरोनावायरस टेस्ट कर सकते हैं। आइये आज की इस पोस्ट में जानते है। उस कोरोनावायरस टेस्ट किट कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट (CoviSelf Test Kit) के बारे में ।

ऐसे में इस किट के माध्यम से अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच आपको कोरोना टेस्ट के लिए ना लाइन में लगने का झंझट होगा और ना रिपोर्ट के लिए तीन से चार दिन का इंतजार करना पड़ेगा। पुणे की ‘माई लैब’ ने घर पर ही कोरोना टेस्ट

‘कोविसेल्फ़’ किट क्या है – CoviSelf Test Kit

CoviSelf Test Kit : आईसीएमआर (ICMR) द्वारा जारी की गई कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट (CoviSelf Test Kit) नाम की टेस्टिंग किट घर बैठे कोरोनावायरस चेक करने के लिए जारी की गई है। इस किट की मदद से वे व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट कर सकते हैं जिन्हें कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण हैं और वह बाहर टेस्ट कराने जाने से डरते हैं।

Read this : Coconut Water Benefits In Covid-19: कोरोना काल में जानें नारियल पानी फायदे

या फिर नहीं जा पा रहे हैं। यह उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिन्हें संक्रमण है और यदि वे बाहर जाएंगे तो उनकी वजह से और लोगों को संक्रमण भी होने की आशंका है तो वह लोग घर में बैठे इस कीट के इस्तेमाल से अपना कोविड टेस्ट कर सकते हैं।

CoviSelf kit (कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट )
CoviSelf kit (कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट )

कोविसेल्फ टेस्ट किट इस्तेमाल करें

कोविड टेस्ट क्या होता है यह तो आप अब तक जान ही चुके होंगे। अब आपको बता दें कि कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट (CoviSelf Test Kit) की मदद से टेस्ट मैनुअली तौर पर किया जाता है, जो टेस्ट आपको घर पर ही करना होता है| उसकी एक छोटी सी प्रक्रिया का विवरण हमने यहां आपको नीचे बताया है।

आईसीएमआर (ICMR) और हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी की गई कोरोना होम टेस्ट किट

कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट (CoviSelf Test Kit) को सबसे पहले पैकेट से निकाले।

  • उसमें जो नेजल स्वाब होगा उसे 2 से 4 सेंटीमीटर तक नाक के नॉस्ट्रिल में डालना होगा। नाक में डालने के बाद उसे 5 बार तक घुमाना होगा।
  • फिर उसे निकालकर पहले से भरे हुए ट्यूब में डालें जिसे एक्सट्रैक्शन ट्यूब कहते हैं और बचे हुए स्वाब को तोड़कर ट्यूब का ढक्कन बंद कर दें।
  • टेस्ट किट पर ट्यूब को दबाकर एक के बाद एक 2-3 बूँद डालें, इसके 15 मिनट बाद नतीजे को देखें।
  • कंट्रोल सेक्शन को चेक करें अगर उस पर केवल c दिखाई दे तो नतीजा नेगेटिव है मतलब आप कोरोना पॉजिटिव नहीं है।
  • अगर टेस्ट का सेक्शन टी पर दिखाई दे तो समझ जाइए कि इसका मतलब आप कोरोना पॉजिटिव है।

इस किट से सम्बन्धित जानकारी के लिए आप वीडियो को भी देख सकते है

कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट (CoviSelf Test Kit) किट का टेस्टिंग समय
इस किट का इस्तेमाल करने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं मुस्किल से 20 से 25 मिनिट में यह पूरी प्रक्रिया हो जाति है.

कोविसेल्फ़ टेस्ट किट सावधानियाँ – Precautions

  • कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट (CoviSelf Test Kit) को आसानी से घर पर इस्तेमाल तो किया जा सकता है परंतु उसको इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतनी बेहद आवश्यक है।
  • किट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। बच्चों के सामने टेस्ट ना करें।
  • किट में मौजूद स्वैब के ऊपरी सिरे को बिल्कुल बिना छुए और सीधा नाक में दो से 3 सेंटीमीटर तक डाल दें।
  • उस स्वेब को दोनों नॉस्ट्रिल में पांच पांच बार घूमाना जरूरी है।
  • उसके बाद उसे ट्यूब में डिप कर दें और जो उसका ब्रेकिंग प्वाइंट है वहां से ही उसको तोड़ें।
  • ध्यान से ट्यूब को कवर करके टेस्ट किट में एक-एक करके बूंद डालें। ना बूंदों की मात्रा ज्यादा हो और ना ही कम।
  • टेस्ट करने के बाद उस किट को पूरी तरह से नष्ट कर दें ताकि वह किसी के हाथ ना पड़े वरना इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।
  • नॉस्ट्रिल में स्वाब को डालते समय ध्यान रखें कि आप अपने आप को चोट ना पहुंचा ले।
  • यदि आप किसी दूसरे का टेस्ट कर रहे हैं तो किट के इस्तेमाल से पहले उसको इस्तेमाल करने की प्रक्रिया पूरी तरह से समझ लें।
  • सबसे जरूरी बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने से पहले आप हाथों में ग्लव्स जरुर पहनें, खासकर जब आप किसी और का टेस्ट कर रहे हो.

कोविसेल्फ़ टेस्ट किट नतीजा – Result

यदि आप पूरी सावधानी बरतते हुए अपना कोरोना वायरस टेस्ट करते हैं, तो टेस्ट करने के 15 मिनट के बाद आप उसका नतीजा देख सकते हैं।

Read this : Immunity Booster Drink : जानिए कोरोना से बचाने वाले हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में

कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट (CoviSelf TEST Kit)आईसीएमआर गाइडलाइन

कोरोना टेस्ट किट के लॉन्च के समय आईसीएमआर (ICMR) ने कुछ एडवाइजरी भी जारी की है जो इस प्रकार है।

  • आईसीएमआर (ICMR) द्वारा यह कहा गया है कि जिन लोगों को अपने आप में कोरोना के संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं केवल वही इस टेस्ट को करें।
  • हाल ही में भी किसी से मिल कर आए हो जो कोरोनावायरस संक्रमित हो तो वे अपना टेस्ट जरूर करें।
  • आईसीएमआर (ICMR) ने यह भी कहा है कि बिना वजह किसी भी व्यक्ति को अपना कोरोनावायरस टेस्ट नहीं करना चाहिए।
  • जिनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें कोई और टेस्ट कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह घर में ही खुद को आइसोलेट करके आईसीएमआर द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को मानकर अपना ईलाज कर सकते हैं।
  • उन्होंने यह भी कहा है कि जिन लोगों को लगता है कि उनके लक्षण कोरोना संक्रमण के हैं लेकिन फिर भी इस किट में चेक करने के बाद रिजल्ट नेगेटिव आ रहा है तो उन्हें अगला कदम लेते हुए RT-PCR कराना होगा।
  • यदि व्यक्ति RT-PCR कराता है तो उसे खुद को होम आइसोलेट करना होगा जब तक इस टेस्ट की रिपोर्ट ना आ जाए।
  • जो भी व्यक्ति घर बैठे कोरोना वायरस का टेस्ट इस किट के जरिए कर रहे हैं, उन्हें एप्लीकेशन डाउनलोड करना बहुत जरूरी है ताकि आईसीएमआर तक आपकी रिपोर्ट पहुंचाई जा सके।

आईसीएमआर (ICMR) ने यह भी एडवाइजरी जारी की है कि जो भी लोग कोरोना टेस्ट कर रहे हैं उन्हें अपने मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी।

  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद जिस स्ट्रिप पर उन्होंने अपना टेस्ट किया है उसकी फोटो खींच कर उन्हें मोबाइल में डाउनलोड ऐप के अंदर सबमिट करनी होगी।
  • वह फोटो एप्लीकेशन के जरिए सीधा आईसीएमआर टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा।
  • उसे देखने के बाद यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है तो उसकी गोपनीयता पूरी तरह से बरकरार रखी जाएगी।

यदि होम सेल्फ टेस्ट में आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आपको आईसीएमआर (ICMR) और हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस का ध्यान पूर्वक पालन करना होगा। उन्हें घर में खुद को सेल्फ आइसोलेट करना होगा और आईसीएमआर (ICMR) द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार अपना ख्याल रखना होगा।

आईसीएमआर (ICMR) द्वारा बताया गया है कि जो व्यक्ति खुद को घर पर होम आइसोलेट करेंगे उन्हें होम आइसोलेशन किट प्रदान की जाएगी, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आवश्यक दवाएं शामिल होंगी। उस किट में पेरासिटामोल 500 मिलीग्राम की टैबलेट जैसी अन्य दवाएं शामिल की जाएंगी।

इसके साथ-साथ कफ सिरप, मल्टीविटामिन उपचार करने वाले चिकित्सक के द्वारा बताए गए विभिन्न दिशा निर्देश का पूरा पंपलेट भी दिया जाएगा, जिसके दिशा निर्देशों का पालन कोई भी संक्रमित व्यक्ति को करना होगा।

अगर मरीज को लगता है कि उसकी हालत ठीक नहीं है और लक्षण बढ़ रहे हैं या स्वास्थ्य की स्थिति में गिरावट हो रही है तो ऐसे मामले में वह डॉक्टर अथवा आईसीएमआर की एप्लीकेशन पर इन्फॉर्म कर सकता है।

कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट (CoviSelf Test Kit) योग्यता

कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देने पर भी आप तुरंत इस किट का इस्तेमाल कर सकते है। टेस्ट किट आपको घर ले जाकर चेक करने की परमिशन देने के लिए बनाई तो गई है लेकिन कुछ नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है। 

यदि आप कहीं बाहर गए हो और आपको लगता है कि सामने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था और आपको भी कुछ ऐसे लक्षण दिखाई दें तो आप तुरंत इस किट को घर पर मंगा कर अपना टेस्ट कर सकते हैं।

कोविसेल्फ टेस्ट किट कीमत (Price) आईसीएमआर द्वारा जारी की गई

कोविसेल्फ सेल्फ टेस्ट (CoviSelf Test Kit) किट की कीमत फिलहाल 250 रुपये रखी गई है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से खरीद कर अपना कोरोनावायरस टेस्ट कर सकता है।

कोविसेल्फ टेस्ट किट (CoviSelf Test Kit) मार्केट में कब मिलेगा

आईसीएमआर (ICMR) और हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है कि आने वाले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस की सेल्फ टेस्ट किट 90% से ज्यादा केमिस्ट की दुकानों पर पहुंचा दी जाएगी। ऑनलाइन मेडिकल स्टोर पर भी यह किट कुछ दिनों में  उपलब्ध हो जाएगी

जिसे आप घर बैठे आर्डर करके भी अपना कोरोना वायरस टेस्ट (CoviSelf Test Kit) कर सकते हैं। इस किट की सबसे बढ़िया बात यह है कि इस किट में एक सेफ्टी बैग भी आएगा जिसका इस्तेमाल आप किसी का टेस्ट करने के बाद कर सकते हैं। टेस्ट करने के बाद उस किट को डिस्पोजेबल किट में डालकर आप आसानी से उसे खत्म कर सकते हैं।

FAQ
Q : अगर कोविसेल्फ किट में टेस्ट करने के बाद रिजल्ट नेगेटिव आता है तो क्या करें?
Ans : आरटी पीसीआर टेस्ट कराएं

Q : कोविसेल्फ किट बाजार में कितने रुपए में उपलब्ध होगी?
Ans : 250 रुपए में

Q : कोविसेल्फ किट में क्या क्या समान आएगा?
Ans : एक पहले से भरा हुआ एक्सट्रैक्शन ट्यूब, नेजल स्वैब, एक टेस्ट कार्ड और साथ में एक सेफ्टी बैग भी।

Q : माय लैब कोविसेल्फ ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता कब पड़ेगी?
Ans : जब किसी व्यक्ति का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव हो

Q : टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव होने पर कैसे बताएं?
Ans : टेस्ट रिजल्ट स्ट्रिप की पिक्चर क्लिक करके माय लैब कोविसेल्फ पर अपलोड करें

Leave a Reply