Cyber Monday,Thanksgiving day,Black Friday,Cyber thanksgiving क्या है ? कब और क्यों मनाया जाता है ?

Top News
What is Cyber Monday, Thanksgiving day, Black Friday,
What is Cyber Monday, Thanksgiving day, Black Friday,
image by :cnet.com

साइबर मंडे (Cyber Monday)का क्या अर्थ है

साइबर मंडे (Cyber Monday) शब्द 2005 में नेशनल रिटेल फेडरेशन की एक शाखा Shop.org की एक नवनिर्मित खोज है जिसका संदर्भ ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) के ठीक बाद आने वाले सोमवार से है

Read this : ब्लैक फ्राइडे क्या है

Cyber Monday

जो उपभोक्ताओं के एक स्पष्ट रुझान पर आधारित है जिसे खुदरा विक्रेताओं ने 2003 और 2004 में समझना शुरू किया था। उस समय खुदरा विक्रेताओं ने देखा कि कई उपभोक्ता,

Read this : Black Friday Sale Offers : Xiaomi तथा अन्य गैजेट्स पर भी 29 नवंबर तक है शानदार ऑफर

थैंक्सगिविंग (Thanksgiving day)

जो थैंक्सगिविंग (Thanksgiving day) के सप्ताहांत में बहुत अधिक व्यस्त थे या उन्हें वह नहीं मिल सका जिसकी उनको तलाश थी, उन्होंने मोलभाव की तलाश में उस सोमवार को घर से या कार्यस्थल से ऑनलाइन खरीदारी की थी।

साइबर थैंक्सगिविंग (Cyber thanksgiving)

साइबर थैंक्सगिविंग (Cyber thanksgiving) शब्द का संदर्भ थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day) को ऑनलाइन रिटेलरों के प्रचार-प्रसार से है।

द रिकॉर्ड (बर्जेन काउंटी, न्यूजर्सी) के अनुसार

ई-कॉमर्स के जानकारों के अनुसार ऑनलाइन सेल्स के लिए थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day) का महत्त्व तेजी से बढ़ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह पाँच दिनों के ऑनलाइन सौदों का एक प्रमुख अवसर बन गया है

जब मोलभाव करने वाले कुछ लोग दुकानों के आगे कतारों में खड़े होने की बजाय ऑनलाइन खरीदारी करते हैं।

wikipedia के अनुसार न्यूजर्सी के वेन में स्थित ट्वायज ‘आर’ यूज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मार्केटिंग एवं ई-कॉमर्स, ग्रेग एहर्न ने कहा, “यह काफी दिलचस्प है कि बीते कुछ सालों में थैंक्सगिविंग (Thanksgiving day) ने वास्तव में हमारे लिए एक बड़े बिक्री दिवस (सेल्स डे/Sales day) का रूप ले लिया है।”

उन्होंने कहा “हर कोई यह जानना चाहता है कि ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) के दिन क्या कुछ होने जा रहा है, लेकिन जब वे वेबसाइटों को हिट करते हैं तो उन्हें पता चलता है

कि वहाँ बहुत सारे आकर्षक सौदे और फ्री शिपिंग के विकल्प मौजूद हैं।” “और अगर उन्हें अपने पसंदीदा उत्पादों के लिए सही सौदे मिल जाते हैं, तो वे ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) का इंतज़ार करने की बजाय थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day) के दिन ही वास्तव में खरीदारी कर लेते हैं।”

दुनिया के कई देशों में नवंबर के चौथे गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day)के तौर पर मनाया जाता है। थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day) से शॉपिंग सप्ताह की शुरुआत होती है।

What is Black Friday and when is it celebrated?
What is Black Friday and when is it celebrated?

ब्लैक फ्राइडे (Black Friday)

थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day) का अगला दिन यानी शुक्रवार (Friday) ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) के तौर पर मनाया जाता है। ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) का दिन

शॉपिंग (Shopping) को समर्पित दिन माना जाता है।खासतौर पर अमेरिका के लिए यह सबसे बड़ा शॉपिंग इवेंट (Shopping event) माना जाता है।

जिसे दुनिया भर में ब्लैक फ्राइडे के तौर पर मनाया जाता है। Black Friday का सम्बन्ध वित्तीय संकट से संबंध था लेकिन बाद में यह एक शॉपिंग इवेंट (Shopping event) बन गया।

अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) से क्रिसमस (Christmas) की शॉपिंग शुरू

लेकिन अब दुनिया भर में ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) को मनाया जाने लगा है और अमेरिका समेत दुनिया भर में रिटेलर्स इस दिन खरीदारी पर भारी छूट देते हैं। ऐसा मानना है कि इस दिन से क्रिसमस (Christmas) की शॉपिंग शुरू हो जाती है।

भारत में ऐमजॉन (Amazon) जैसी कंपनियां शॉपिंग पर बंपर ऑफर देती हैं। आइए इससे जुड़ीं कुछ खास बातें जानते हैं जैसे कब से इसे मनाना शुरू हुआ, इसे ब्लैक फ्राइडे क्यों कहते हैं आदि

शुरू में ब्लैक फ्राइडे किस चीज के लिए इस्तेमाल किया गया ?(What was Black Friday initially used for?)

शुरुआत में वित्तीय संकट के लिए ब्लैक फ्राइडे शब्द का इस्तेमाल किया गया। इसका सेल्स या शॉपिंग से कोई लेना-देना नहीं था।

Black Friday story 

ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) कि कहानी कुछ इस तरह है। वॉल स्ट्रीट के दो बड़े फाइनैंसर्स थे जिम फिस्क (Jim fisk) और जे गोल्ड (Jay gold)। उन दोनों ने मिलकर बड़ी मात्रा में सोना खरीदा।

उनको उम्मीद थी कि सोने की कीमत काफी बढ़ेगी जिससे उनको जबर्दस्त मुनाफा होगा। लेकिन हुआ इसके उलट। 24 सितंबर, 1869 को शुक्रवार (Friday) वाले दिन अमेरिकी गोल्ड मार्केट धाराशयी हो गई। (Jim fisk) और जे गोल्ड (Jay gold) दिवालिया हो गए।

इसका अमेरिकी दुकानदारों के खाते से क्या लेना-देना था ?

यह उन दिनों की बात है जब अमेरिका में दुकानदार अपना हिसाब-किताब हाथों से लिखते थे। मुनाफे को वह काले अक्षरों में लिखते थे और घाटे को लाल में। ऐसा माना जाता है

कि ज्यादातर दुकानें साल भर ‘लाल’ रहती थीं लेकिन थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day) के बाद ‘काली’ हो जाती थीं। इसका कारण यह होता था कि थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day) का बाद बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी करते थे।

पुलिस अधिकारियों ने इस शब्द का इस्तेमाल क्यों किया (Why did police officers use this word)?

50 के दशक में फिलाडेलफिया (Philadelphia) के पुलिस अधिकारियों ने पहली बार ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) शब्द का इस्तेमाल किया। थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day) के बाद लोगों की बड़ी भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ती थी

जिससे शहर की हालत अस्त-व्यस्त हो जाती थी, सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बुरा हाल हो जाता था और कई बार तो दुकानों में लूटपाट भी हो जाती थी। पुलिस अधिकारी उस दिन छुट्टी नहीं ले पाते थे और उनको लंबे समय तक काम करना पड़ता था। इस वजह से उन्होंने इस दिन को ब्लैक फ्राइडे (Black Friday)‘ कहना शुरू कर दिया।

किस विज्ञापन से लोकप्रिय शब्द बना ब्लैक फ्राइडे (Which ad made black Friday a popular word)?

अमेरिका की एक मैग्जीन में 1966 में एक विज्ञापन छपा था जिसमें ब्लैक फ्राइडे टर्म (Black friday term) का इस्तेमाल किया गया था। बाद में 80 के दशक में दुनिया भर में यह शब्द फैल गया और तुरंत ही रिटेलर्स ने अपनी थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day) के बाद की सेल्स से इसे जोड़ दिया

Leave a Reply