Tokyo Olympics: दीपिका कुमारी लगातार दो जीत के साथ अंतिम-16 में

Sports News

Tokyo Olympics: दीपिका कुमारी लगातार दो जीत के साथ अंतिम-16 में

दीपिका कुमारी

Deepika Kumari : भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद अमेरिका की 24वीं वरीयता प्राप्त जेनिफर मुसिनो फर्नाडिस को 6-4 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दीपिका राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं. भारतीय तीरंदाज तरुणदीप रॉय और प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में उत्साहजनक शुरुआत के बाद दूसरे दौर में हार के कारण बुधवार को यहां टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से बाहर हो गये.

दीपिका ने जीते लगातार दो मुकाबले

दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने पहले भूटान की कर्मा को आसानी से 0-6 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया. विश्व की शीर्ष तीरंदाज दीपिका बेहद शांतचित नजर आयी और उन्होंने अपने तीर चलाने में थोड़ा समय लिया. दीपिका को भी युमेनोशिमा पार्क पर चल रही हवाओं से सामंजस्य बिठाने में परेशानी हुई लेकिन भूटानी खिलाड़ी किसी समय उन्हें चुनौती देते हुए नहीं दिखी.

इसे भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन कब है जानें शुभ मुहूर्त,महत्व , पूजा विधि

दीपिका ने पहले और दूसरे सेट में समान 8, 9 और 9 अंक बनाकर 26-23 के समान अंतर से जीत दर्ज की. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे सेट में एक-एक ‘परफेक्ट 10’ जमाया लेकिन भूटानी तीरंदाज के लगातार गलतियों के कारण दीपिका ने इसमें भी 27-24 से आसान जीत हासिल की.

इसे भी पढ़ें : संस्कृत भाषा या संस्कृत दिवस 2021 का महत्व निबंध

हालांकि दूसरे मुकाबले में दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) को अमेरिका की जेनिफर के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा और मुकाबला पांच सेटों तक चला.

Leave a Reply