Earthquake : उत्तर भारत सहित दिल्ली NCR में लोगों ने देर तक भूकंप के झटके महसूस किए



उत्तर भारत सहित दिल्ली-NCR में लोगों ने देर तक भूकंप के झटके महसूस किए
उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रात 10.31 बजे आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर थर्राया गया. भूकंप (Earthquake) का असर हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी हुआ है.
भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है. भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के बाद लोग दहशत में है.
Earthquake tremors felt in parts of Delhi NCR
भूकंप (Earthquake) के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोग घरों से बाहर आ गए. हाईराइज सोसाटियों में भूकंप का दहशत साफ देखा गया. कुछ लोग घरों में सोने की तैयारी में थे तो कुछ खाने की तैयारी कर रहे थे.
वहीं सड़कों पर वाहन चला रहे लोग भी रूक गए थे. हिमाचल के चंबा ,डलहौजी व अन्य इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ऊना में भी भूकंप के आंशिक झटके महसूस किए गए. हालांकि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.