फेसबुक ने मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए Vanish नाम एक नया मोड लॉन्च किया

Tech
Facebook launches a new mode Vanish for Messenger and Instagram,
Facebook launches a new mode Vanish for Messenger and Instagram,

 फेसबुक ने मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए Vanish नाम एक नया मोड लॉन्च किया 

व्हाट्सऐप पर disappearing message फीचर जोड़ने के बाद अब फेसबुक ने अपने दो सोशल प्लेटफॉर्म मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए एक नया मोड लॉन्च किया है .जिसे Vanish नाम दिया गया है।

Read this : सावधान : आपकी जासूसी करने फेसबुक मैसेंजर में आ गया बड़ा बग

इस फीचर के आने से अब यूज़र जैसे ही मैसेज (message) को रीड कर लेंगे या चैट को लीव करेंगे, मैसेज (message) अपने आप गायब हो जाएंगे। वैनिश मोड (Vanish mod) एक तरह से व्हाट्सएप (Whatsapp) के अपकमिंग फीचर डिस-एपियरिंग (Dis-appending) जैसा है।

फेसबुक मैसेंजर (Facebook messenger) और इंस्टाग्राम (Instagram) में (Vanish mod) मोड फिलहाल अमेरिका और कुछ अन्य देशों में लाइव हुआ है।

मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर आया वैनिश मोड (Vanish mode on Messenger and Instagram)

हालांकि ये फीचर व्हाट्सऐप disappearing message फीचर से ही मिलता-जुलता है लेकिन दोनों में एक फर्क है कि व्हाट्सऐप (Whatsapp) के इस नए फीचर के मुताबिक चैट 7 दिन में डिलीट होती हैं

Read this : WhatsApp introduces ‘disappearing messages’ feature

लेकिन वैनिश मोड (Vanish mod) में चैट रीड करने पर या चैट लीव करने पर ही गायब हो जाएंगी। सीधे शब्दों में कहें तो Vanish वैनिश मोड सिर्फ तत्काल चैटिंग के लिए है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि वैनिश मोड (Vanish mod) को कैसे इस्तेमाल करना है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

ऐसे करने वैनिश मोड का इस्तेमाल (How to use Venetian mode)

आपको बता दें कि मैसेंजर और इंस्टाग्राम  (Messenger and Instagram)पर इस मोड का इस्तेमाल करने का एक ही तरीका है, चलिए जानते हैं

  • 1) आप जिस भी ऐप पर वैनिश मोड (Vanish mod) को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे ओपन करें।
  • 2) अब चैट विंडो को ओपन करें और स्क्रीन के नीच से स्वाइप अप करें। इससे वैनिश मोड (Vanish mod) इनेबल हो जाएगा।
  • 3) जैसे ही वैनिश मोड (Vanish mod) इनेबल होगा आपकी चैट पर ये लिखा हुआ भी होगा।
  • 4) अगर आप इस मोड को ऑफ करना चाहते हैं तो फिर से स्क्रीन को बॉटम से स्वाइप अप करें। इससे मोड डिसेबल हो जाएगा।

Read this : PUBG Mobile India खेलने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू

मैजेस (Messeng) अपने-आप हो जाएंगे गयब बता दें कि Facebook ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा है कि मैसेंजर (Messenger) में वैनिश मोड (Messenger) जारी करते हुए हम काफ़ी उत्साहित हैं।

इसके तहत आप ऐसे मैसेज (Messenger) भेज पाएंगे जो ख़ुद से ग़ायब हो जाएंगे। जैसे ही आप मैसेज देख लेंगे

(Facebook launches a new mode named Vanish for Messenger and Instagram)

और चैट से हटेंगे मैसेज खुद ग़ायब हो जाएंगे। इस मोड के आने पर सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि जीफ, स्टिकर्स और फ़ोटोज़ भी ख़ुद से ग़ायब हो सकते हैं। इसी तरह का फ़ीचर WhatsApp के लिए भी जारी किया है जिसमें सात (7) दिनों में खुद मैसेज (Messeng) गायब हो जाते हैं।

कनेक्टेड लोगों के साथ ही होगा इस्तेमाल (Will be used only with connected people)

फेसबुक (Facebook) ने बताया कि जो लोग आपके साथ मैसेंजर (Messenger) पर कनेक्टेड हैं, सिर्फ उन्हीं के साथ इस मोड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही आप ये भी तय कर सकेंगे कि

किसी कॉन्टैक्ट के साथ वैनिश मोड में एंटर करना है या नहीं। इतना ही नहीं, अगर कोई वैनिश मोड (Vanish mod) ऑन होने पर चैट का स्क्रीनशॉट लेता है तो इसका नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।

Leave a Reply