Fifa World Cup Opening Ceremony Live Updates | FIFA WC Opening | कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप का हुआ रंगारंग आगाज | Fifa World Cup Opening में BTS बैंड की धुन पर नाचे फैंस

Top News, Sports News
Fifa World Cup Opening Ceremony Live Updates | FIFA WC Opening
Fifa World Cup Opening Ceremony Live

Fifa World Cup Opening Ceremony Live Updates | FIFA WC Opening | कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप का हुआ रंगारंग आगाज | Fifa World Cup Opening में BTS बैंड की धुन पर नाचे फैंस

Fifa World Cup Opening Ceremony : फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो गया है. कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन हो चुका है। उद्घाटन समारोह का आयोजन दोहा के अल बायेत स्टेडियम में हुआ। इस स्टेडियम की क्षमता लगभग साठ हजार दर्शकों की है .

इस दौरान ओपनिंग सेरेमनी में साउथ कोरिया के रॉक बैंड बीटीएस (BTS) बैंड की धुन पर फैंस जमकर नाचे। 900 से ज्यादा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मोर्गन फ्रीमैन भी उद्घाटन समारोह में दिखाई दिए। ओपनिंग सेरेमनी में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से हजारों फैन्स को मंत्र-मुग्ध कर दिया.

बीटीएस बैंड के जंगकुक की प्रस्तुति देखने लायक थी. ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान कतर का सामना इक्वाडोर से होगा.

लगभग एक महीने तक चलने वाले फीफा वर्ल्ड कप में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. इन टीमों को चार-चार के कुल आठ ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप राउंड के जरिए कुल 16 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बाद नॉकआउट मैच शुरू हो जाएंगे. 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल मैच के साथ इस टूर्नामेंट की समाप्ति होगी.

साउथ कोरिया के रॉक बैंड बीटीएस (BTS) बैंड की धुन

Leave a Reply