Ganesh Balakrishnan emotional story | Flatheads Shark Tank India In Hindi | shark tank india 2 pitcher ganesh balakrishnan emotional story brought him success overnight

हेल्थ
Ganesh Balakrishnan emotional
Ganesh Balakrishnan emotional

Ganesh Balakrishnan emotional story |  Flatheads Shark Tank India In Hindi | shark tank india 2 pitcher ganesh balakrishnan emotional story brought him success overnight | इस स्टार्टअप के फाउंडर की कहानी सुन रोने लगे सभी शार्क, पियूष से मिला ऑफर

Ganesh Balakrishnan emotional story :’शार्क टैंक इंडिया’ का दूसरा सीजन दर्शकों का दिल जीतता दिख रहा है. बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो से हर दिन एक नई कहानी सामने आ रही है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘शार्क टैंक इंडिया’ में आए एंटरप्रेन्योर गणेश बालाकृष्णन की भी काफी चर्चा हो रही है. गणेश बालाकृष्णन की कहानी ना सिर्फ शो के जजेज, बल्कि दर्शकों को भी इमोशनल कर गई है. पर कमाल देखिए ‘शार्क टैंक इंडिया’ में आने के बाद बालाकृष्णन की किस्मत चमक सी गई. 48 घंटे में वो हो गया, जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी. 

चमकी बालाकृष्णन की किस्मत 
‘शार्क टैंक इंडिया’ में गणेश बालाकृष्णन को जजेज से इंवेस्ट भले ही नहीं मिल पाया, पर हर किसी ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सपोर्ट किया. आईआईटी और आईआईएम स्टूडेंट रह चुके बालाकृष्णन ने ‘शार्क टैंक इंडिया’ में अपनी कहानी से हर किसी को इमोशनल कर दिया था. बालाकृष्णन ने बताया कि उनका बिजनेस बंद होने की कगार पर है. 

‘शार्क टैंक इंडिया’ में अपने बिजनेस पर बात करते हुए बालाकृष्णन ने बताया कि उन्होंने 2019 में Flatheads Shoes नाम की कंपनी खोली थी. उनका काम अच्छा चल सकता था, लेकिन कोविड 19 की उन्हें तबाह कर दिया. बालाकृष्णन ने ये भी बताया कि उन्होंने बिजनेस को बचाने के लिए 2 महीने में 35 लाख रुपए लगा दिए. ‘शार्क टैंक इंडिया’ में वो अपने बिजनेस के लिए फंडिंग लेने आए थे. पर वहां आकर उनका सपना पूरा ना हो सका. 

इमोशनल हुए लोग

बालाकृष्णन की कहानी ने ना सिर्फ जजेज, बल्कि आम लोगों को भी इमोशनल कर दिया. सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे. इसका नतीजा ये हुआ कि 48 घंटे के अंदर ही बालाकृष्णन को इतने ऑर्डर मिले कि उनकी सारी इन्वेंट्री बिक गई. बालाकृष्णन ने linkedin पर ये गुड न्यूज शेयर की. बालाकृष्णन ने बताया कि उनकी सारी इन्वेंट्री बिक चुकी है. यही कारण है कि उनकी साइट पर लोगों को अपनी नाप के शूज नहीं मिल रहे हैं. 

Shark tank India season 2 मैं एक से बढ़कर एक धमाकेदार स्टार्टअप फंडिंग लेने के लिए आ रहे हैं Shark tank India में एक के बाद एक ऐसे स्टार्टअप देखने को मिल रहे हैं जो आईडिया किसी के दिमाग में आना बहुत मुश्किल होता है कई स्टार्टअप ऐसे रहे जिन्हें सारस फंडिंग देने से खुद को रोक नहीं पाए और कई स्टार्टअप को सार्क स्नेह फंडिंग देने से मना कर दिया ऐसे ही एक आर्टिकल इस लेख में ऐसे ही एक स्टार्टअप के बारे में आज बात करेंगे जो सॉफ्टेक इंडिया सीजन 2 के 5 में एपिसोड की दूसरी पिच में आया था।

Shark time India season 2 के 5 episode मैं आने वाले स्टार्टअप का नाम Flatheads है यह स्टार्टअप हाई क्वालिटी शूज बनाता है जो नॉर्मल शूज की तुलना में बेहतर होते हैं इनके शूज नॉर्मल जूतों की तुलना में थोड़े महंगे और गुणवत्ता में काफी अच्छे होते हैं इसी वजह से यह कंपनी बाकी जूतों की कंपनी से अलग है इनके जूते में अलग फैब्रिक यूज़ किया जाता है इनके कुछ जूते जिम में पहने जाने वाली टीशर्ट के फैब्रिक से बनाए जाते हैं जो वजन में काफी हल्के और बेहतर गुणवत्ता वाले होते हैं।

आपको बता दें कि Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर का नाम गणेश बालाकृष्णन है यह बेंगलुरु में रहते हैं इनकी कंपनी Flatheads Shoes के सारे जूते मेड इन इंडिया होते हैं।

बता दें कि Flatheads Shoes कंपनी के मालिक ने Shark Tank India season 2 में आकर इन्वेस्टर से अपनी कंपनी की पूरी सच्चाई बता दी और कहा कि मेरी कंपनी पिछले कुछ महीनों से घाटे में चल रही है पिछले कुछ महीनों से मेरी कंपनी फायदे में नहीं चल रही है और मैं अपनी जेब से कंपनी को चला रहा हूं।

आपको बता दें कि Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर गणेश बालाकृष्णन के कंपनी के फंड बिल्कुल भी नहीं बचे हैं वह सैलरी देने के लिए अपनी खुद की जेब से पैसे लगा रहे हैं। जी हां Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर ने बताया कि पिछले 2 महीने से वह अपना पर्सनल पैसे लगा रहे हैं करीब उन्होंने 3500000 रुपए अपनी जेब से लगा चुके हैं और अगर उनकी सेल्स की बात करें तो उन्होंने पिछले महीने 1500000 रुपए की सेल्स की थी और 5 लाख 50 हजार रूपए का घाटा हुआ था।

Ganesh Balakrishnan emotional story
Ganesh Balakrishnan emotional story

अनुपम मित्तल Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर से पूछे पर्सनल सवाल

अनुभव मित्तल Flatheads Shoes कंपनी के मालिक से फाउंडर से कुछ पर्सनल सवाल पूछे जैसे अनुपम मित्तल ने Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर गणेश बालाकृष्णन से उनकी फैमिली के बारे में पूछा तो Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर ने बताया कि मैं शादीशुदा हूं और मेरी वाइफ जॉब करती हैं उन्ही के पैसों से पूरा खर्चा चलता है मेरी वाइफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और मेरी एक 10 साल की बेटी है जो फिफ्थ स्टैंडर्ड में पढ़ती है।

Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर ने Shark Tank के इन्वेस्टर से कितनी फंडिंग की मांग की।
आपको बता दें कि Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर गणेश कृष्णन ने Shark Tank India में इंवेस्टर से 75 लाख रुपए के बदले अपनी कंपनी के 3% देने की मांग की थी।

Shark tank India के इन्वेस्टर से क्या मिले ऑफर।

Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर को Shark Tank India से केवल एक ही ऑफर मिला जो कि पियूष बंसल ने दिया था इससे पहले अनुपम मित्तल नमिता थापर अमन गुप्ता और विनीता सिंह इस डील से आउट हो गाय, हालांकि उन्हें फाउंडर पर काफी गर्व महसूस हुआ और उन्होंने फाउंडर की काफी तारीफ की इस बीच फाउंडर की इमोशनल स्टोरी सुनकर सा सभी सार्क इमोशनल हो गए उन्होंने फाउंडर की तारीफ करते हुए कहा कि आप अपनी कंपनी के लिए बहुत दिनों से मेहनत कर रहे हैं ऐसा हमारे साथ भी हुआ है तो आप कभी हार मत मानिए और लगे रहिए।

Piyush Bansal ne Diya shoes company ke founder ko offer

आपको बता दें की Shark Tank India season 2 के पांचवें एपिसोड की दूसरी पिच मैं आए स्टार्टअप Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर को सबसे पहला ऑफर और आखरी ऑफर पियूष बंसल ने दिया जो कि 75 लाख रुपए के बदले शूज कंपनी के 33.3% इक्विटी लेने का था

इस ऑफर पर शूज कंपनी के फाउंडर ने काफी सोचा और अपने पहले के इन्वेस्टर से कॉल पर बात की और फिर उन्होंने पियूष बंसल के इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया हालांकि वह इस ऑफर को रिजेक्ट नहीं करना चाहते थे लेकिन वह अपनी कंपनी का इतना बड़ा हिस्सा ऐसे ही नहीं दे सकते थे क्योंकि वह अपनी कंपनी को आगे ले जाना चाहते हैं और कोई भी फाउंडर इतने कम पैसे में अपनी कंपनी का इतना बड़ा हिस्सा नहीं देना चाहेगा

आपको बता दें कि इस एपिसोड ने हमें काफी इमोशनल कर दिया क्योंकि Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर ने अपनी कहानी के बारे में शार्क को बताया कि कैसे वह अपनी कंपनी को स्ट्रगल के साथ चला रहे हैं और वह 1 दिन इस कंपनी को बहुत बड़ा बनाएंगे

वह कभी हार नहीं मानेंगे और इसी में शार्क की मदद चाहते हैं लेकिन शार्क से फंडिंग ना मिलने पर वह काफी इमोशनल हो गए और उन्हें देखकर कई साल की आंखों में आंसू आ गए और फिर अंततः Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर गणेश को खाली हाथ Shark Tank India season 2 के मंच से जाना पड़ा।

Leave a Reply