House Of Chikankari at Shark Tank India Season 2 | house of chikankari got 75 lakh funding from shark tank india season 2

हेल्थ
House Of Chikankari at Shark Tank India Season 2 | house of chikankari got 75 lakh funding from shark tank india season 2 | माँ बेटी की जोड़ी को शार्क टैंक इंडिया से मिली 75 लाख की फंडिंग | हाउस ऑफ चिकनकारी
House Of Chikankari

House Of Chikankari at Shark Tank India Season 2 | house of chikankari got 75 lakh funding from shark tank india season 2 | माँ बेटी की जोड़ी को शार्क टैंक इंडिया से मिली 75 लाख की फंडिंग | हाउस ऑफ चिकनकारी

House Of Chinkankari : शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 के एपिसोड-8 में माँ बेटी की जोड़ी आई जो “हाउस ऑफ चिकनकारी” (House Of Chinkankari) नामक एक स्टार्टअप चलाती है। लखनऊ की फेमस चिकनकारी कला के द्वारा बनाये जाने वाले कपड़े विश्व भर में पहने जाते है।

लखनऊ में सालों से कलाकारी होती आ रही है और सबसे ज्यादा मशहूर लखनऊ की चिकनकारी को माना जाता है लखनऊ में चिकनकारी बहुत ज्यादा मशहूर है और चिकनकारी लखनऊ में इतनी ज्यादा फेमस है कि उसे वहां का जी आई टैग भी मिला हुआ है।

Shark Tank India Season 2 : चिकनकारी का इस्तेमाल करके साड़ी, कुर्ता, शर्ट और टीशर्ट आदि प्रकार के कपडे तैयार किये जाते है जो लोगों को बहुत पसंद आते है। लेकिन यह इंडस्ट्री काफी अव्यवस्थित है जिसको व्यवस्थित तरीके से करने के लिए हाउस ऑफ चिकनकारी (House Of Chinkankari)ने एक स्टार्टअप की शुरुआत की। माँ बेटी ने वहाँ से लेकर अब शार्क टैंक इंडिया तक का सफर तय किया है।

हाउस ऑफ चिकनकारी क्या है – House of Chikankari

हाउस ऑफ चिकनकारी (House of Chikankari) एक ऑनलाइन इ-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहाँ पर चिकनकारी कढ़ाई से तैयार किये गए कुर्ता, पायजामा, दुपट्टा और साड़ियाँ की बिक्री की जाती है। सूती कपड़े पर सूती धागे से की गई कढ़ाई को चिकनकारी कहा जाता है और ये लखनऊ की फेमस आर्ट फॉर्म है।

इसकी शुरुआत 2020 में माँ बेटी की जोड़ी ने की थी। बेटी आकृति रावल ने माँ पूनम रावल के साथ मिलकर लखनऊ की सबसे पुरानी चिकनकारी आर्ट फॉर्म को पूरी दुनिया में फैलाना का जिम्मा उठाया है।

House Of Chikankari के फाउंडर आकृति रावल और पूनम रावल दिल्ली के रहने वाले हैं और इन दोनों का रिश्ता मां बेटी का है, House Of Chikankari एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स ब्रांड है, जहां लोगों को एक से बढ़कर एक चिकनकारी करे हुए प्रोडक्ट्स और ड्रेसेस मिल जाती है

आपको बता दें कि House Of Chikankari ने पिछले 2 साल में लगभग 5000 से ज्यादा महिला कारीगरों को रोजगार दीया है और अभी तक House Of Chikankari कंपनी ने 15,000 से ज्यादा कस्टमर को अपने प्रोडक्ट सेल किए हैं।

House Of Chikankari at Shark Tank India Season 2 | house of chikankari got 75 lakh funding from shark tank india season 2 | माँ बेटी की जोड़ी को शार्क टैंक इंडिया से मिली 75 लाख की फंडिंग | हाउस ऑफ चिकनकारी
House Of Chikankari at Shark Tank India

House Of Chikankari at Shark Tank India Season 2 | house of chikankari got 75 lakh funding from shark tank india season 2 | माँ बेटी की जोड़ी को शार्क टैंक इंडिया से मिली 75 लाख की फंडिंग | हाउस ऑफ चिकनकारी |House Of Chikankari Kya hai / House Of Chikankari Product

आसान भाषा में अगर आप को समझाएं तो House Of Chikankari कंपनी के प्रोडक्ट कारीगरों द्वारा बनाए गए सूट और कपड़े होते हैं जो कारीगरों द्वारा अपने हाथों से तैयार किए जाते हैं और उस पर जो भी चिकनकारी होती है वह सभी अपने हाथों से तैयार की जाती है और इनके प्रोडक्ट 2200 से लेकर 7 से ₹8000 की रेंज तक होते हैं

House Of Chikankari Company Sells?

House Of Chikankari की सेल्स की बात करें तो 2021 में इन्होंने 3500000 रुपए की सेल की थी और 2022 में इनकी सेल 3.2 करोड़ों रुपए की थी और 2023 में अभी तक इनकी सेल 7.2 करोड़ हो चुकी है जिसे सुनकर साथ इंडिया के सभी इन्वेस्टर काफी आश्चर्यचकित रह गए।

House Of Chikankari कंपनी की फाउंडर ने बताया कि शुरुआत में वह केवल इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप से ही सेंड करते थे लेकिन फिर कुछ महीनों बाद इन्होंने अपनी वेबसाइट लांच की और इनकी सेल सीधे 5 गुना बढ़ गई क्योंकि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप से लोगों को मैनेज करना बहुत कठिन होता है और वेबसाइट पर जिन लोगों को इनका प्रोडक्ट पसंद आता है वहां से अपने आप आर्डर कर देते हैं जिस वजह से इनका काफी टाइम बच जाता है।

House Of Chikankari के फाउंडर ने Shark Tank India के इंवेस्टर से कितनी फंडिंग की मांग की थी।

आपको बता दें की House Of Chikankari कंपनी के फाउंडर ने Shark Tank India के इंवेस्टर से 75 लाख रुपए के बदले अपनी कंपनी के 1% शेयर देने की मांग की थी।

Shark Tank India के इंवेस्टर ने इन्हें क्या ऑफर दिए थे

आपको बता दें कि Shark Tank India में सबसे पहले House Of Chikankari कंपनी के फाउंडर को अमन गुप्ता ने ऑफर दिया 7500000 रुपए के बदले 5% इक्विटी लेने का था। House Of Chikankari के फाउंडर्स को दूसरा ऑफर विनीता सिंह और अनुभव मित्तल ने मिल कर दिया जो 7500000 रुपए के बदले 6 परसेंट इक्विटी लेने का था।

यह भी पढ़े : 

और तीसरा ऑफर इन्हें पियूष बंसल ने दिया जो कि ₹7500000 के बदले 5% इक्विटी लेने का था लेकिन फिर इस ऑफर में अमन गुप्ता और पियूष बंसल एक साथ आ गए।लेकिन House Of Chikankari के फाउंडर्स ने अपना काउंटर ऑफर दिया जो कि 7500000 रुपए के बदले 2 परसेंट किटी देने का था।

और यह काउंटर ऑफर किसी ने भी एक्सेप्ट नहीं किया और पीयूष और अमन ने अपना ऑफर थोड़ा सा कम किया जो कि 7500000 रुपए के बदले 4% इक्विटी लेने का हो गया लेकिन यह भी चिकनकारी कंपनी के फाउंडर्स को ज्यादा लग रहा था इसलिए उन्होंने इसे भी कम करने को बोला लेकिन फिर अंततः डील 7500000 रुपए के बदले 3.75 परसेंट पर हुई.

यह भी पढ़े : Peeyush Bansal Biography In Hindi | Peyush Bansal Net Worth | पीयूष बंसल की जीवनी | पीयूष बंसल wife

अर्थात अमन गुप्ता और पियूष बंसल मिलकर इनकी कंपनी में 7500000 रुपए इन्वेस्ट करेंगे और इनकी कंपनी का 3.75 परसेंट हिस्सा अमन और पियूष बंसल का होगा।

House Of Chikankari के फाउंडर कोन है/ House Of Chikankari Founder

House Of Chikankari के फाउंडर Aakriti Rawal & Poonam Rawal हैं।

House Of Chikankari की वेबसाइट क्या है / House Of Chikankari Website

House Of Chikankari कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट houseofkari.in है

House Of Chikankari की सुरुआत कब हुई थी

House Of Chikankari कंपनी की शुरुआत 2021 में हुई थी।