IAS Tina Dabi Marriage | Tina Dabi is going to get married again



IAS Tina Dabi Marriage | Tina Dabi is going to get married again | दोबारा शादी करने जा रहीं IAS टीना डाबी
IAS Tina Dabi Marriage : UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) दोबारा शादी करने जा रही हैं. टीना डाबी 2016 राजस्थान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) से 22 अप्रैल को विवाह करेंगी। बताया जा रहा है कि जयपुर के एक होटल में पूरा फंक्शन होगा। टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी। दो साल बाद 2020 में उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।
IAS Tina Dabi will marry this officer soon
टीना डाबी ने अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा है- ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’। चुरू के कलेक्टर रह चुके प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है। आईएएस बनने से पहले वह डॉक्टर रह चुके हैं।
टीना की बहन रिया डाबी भी हैं आईएएस
पिछले साल उनकी टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने भी अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। रिया सबसे कम उम्र में यूपीएससी क्लियर करने वाली कैंडिडेट्स में से एक बन गई हैं। उन्होंने 23 वर्ष की उम्र में एग्जाम क्लियर किया है।