जया बच्चन ने राज्यसभा में रवि किशन और कंगना रनौत की बातो पर नाराजगी जताई

न्यूज़
जया बच्चन ने राज्यसभा में रवि किशन और कंगना रनौत की बातो पर नाराजगी  जताई
जया बच्चन ने राज्यसभा में रवि किशन और कंगना रनौत की बातो पर नाराजगी जताई

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने रवि किशन और कंगना रनौत की बातो पर नाराजगी जताई जिसके बाद कंगना ने ट्वीट कर जया बच्चन से पूछा

कल बीजेपी सांसद और ऐक्टर रवि किशन ने भी संसद में एनसीबी जांच का हवाला देते हुए ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि बॉलिवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल में पाकिस्तान और चीन की साजिश हो सकती है

इस पर केंद्र सरकार कि और से करवाई कि जाये जिससे हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद होने से बच सके रवि किशन ने केंद्र सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि सरकार इस मामले की गहराई से जांच कराए।

आपको ज्ञात होगा कि पूर्व में सुशांत राजपूत केस में ड्रग्स कि बात आने पर 26 अगस्‍त को कंगना ने एक ट्वीट किया था कि ‘अगर नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो बॉलिवुड की जांच करता है तो पहलीं पंक्ति के कई सितारे सलाखों के पीछे होंगे। अगर ब्‍लड टेस्‍ट हुए तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आएंगे।

उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री जी स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत बॉलिवुड जैसे गटर को साफ करेंगे।’ इसमें उन्होंने पीएमओ को भी टैग किया था। अब जया बच्चन की प्रतिक्रिया इन्हीं बयानों को लेकर आई है।

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए परेशान किया जा रहा है। जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया वही इसे गटर कह रहे हैं।

मैं इससे असहमत हूं। सरकार को इन लोगों से कहना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें।’उन्‍होंने ऐसे लोगों के लिए कहा कि ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।’ राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है।

ऐसे वक्‍त में जब अर्थव्‍यवस्‍था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए हमें (बॉलिवुड) सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।

जया बच्‍चन के बयान पर कंगना रनौत ने ट्वीट कर पूछा है कि अगर अभिषेक भी फंदे से झूले होते तो भी आप यही कहतीं?

जया बच्‍चन के बयान पर कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा, ‘जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्‍वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता।

क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलींग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1305742115255668736

42 comments

Leave a Reply