Kangana Ranaut trends on Twitter as Boycott Kangana

न्यूज़

आज सुबह से सोशल मीडिया पर Boycott Kangana, बहुत तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है।

Kangana Ranaut trends on Twitter as Boycott Kangana
Kangana Ranaut trends on Twitter as Boycott Kangana

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, कुछ दिन पूर्व ही कंगना रनौत ने ट्विटर पर एंट्री करी है। इसके साथ ही वह सुशांत सिंह राजपूत केस पर भी खुलकर अपनी बात रख रही हैं। जिसमे कंगना ने बहुत से बड़े बॉलीवुड सेलेब्स और पॉलिटीशियन्स का नाम लिया है,

जो सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े हुए हैं। कंगना लगातार, ‘मूवी माफिया’ और नेपोटिज्म पर बातें बोल रही हैं, जो कहीं न कहीं सुशांत के केस से भी जुड़ा है। जिसके चलते बाईट दिनों में सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने कहा था

कि कंगना जितनी भी चीजें कर रही हैं वह सभी अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए कर रही हैं। हालांकि विकास सिंह ने कंगना की बहुत सी बातो को उचित भी बताया था।

Kangana के फैन्स उन्हें ‘दोगली एक्ट्रेस बुला रहे है।

आप सभी जानते है की सुशांत सिंह राजपूत मामला बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है। , जिसके बाद जांच एजेंसी की टीम मुंबई पहुंच कर सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। हम सब भी यही चाहते है की सुशांत सिंह राजपूत को जल्द से जल्द न्याय मिले और गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा हो

जिसके बाद कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने दिखाया था कि विकास सिंह कंगना के काम की सराहना कर रहे हैं और वह किस तरह से सुशांत केस में उनके लिए मददगार साबित हो रही हैं इसके बारे में भी बोल रहे हैं।

अब कंगना अपनी इसी बात पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। फैन्स उन्हें दोगली, पब्लिसिटी सीकर और माफिया को चैंलेज करने वाली एक्ट्रेस जैसी चीजें कह रहे हैं।

कंगना रनौत ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

ब्वॉयकॉट कंगना (Boycott_Kangana) देखने के बाद अब कंगना रनौत ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना गब्बर आ जाएगा… फ़िल्मी स्टाइल हूल देनी है तो ऐसे देते हैं, #Boycott_Kangana ट्रेंड से मुझे ड़र नहीं लगता जाओ कुछ और ट्राई करो …’

आप सभी जानते है की सुशांत सिंह राजपूत मामला बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है। , जिसके बाद जांच एजेंसी की टीम मुंबई पहुंच कर सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। हम सब भी यही चाहते है की सुशांत सिंह राजपूत को जल्द से जल्द न्याय मिले और गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा हो

Leave a Reply