Labour Day:प्रतिवर्ष 1 मई को ही क्यों मनाया जाता हैं

न्यूज़
HAPPY LABOUR DAY
HAPPY LABOUR DAY

मजदूर दिवस मजदूरों को उनका अधिकार दिलाने तथा मजदूर संगठनों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से प्र्त्येक वर्ष 1 मई को मज़दूर दिवस यानि की अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day) मनाया जाता है। इसे मई दिवस,लेबर डे,श्रमिक दिवस,अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस,मजदूर दिवस,महाराष्ट्र दिवस आदि नामो से भी जाना जाता है।

विश्व मजदूर दिवस प्रतिवर्ष 1 मई को ही क्यों मनाया जाता हैं? तथा इसकी सुरुवात कैसे हुयी और कब हुयी?

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत 1 मई 1886 को अमेरिका में एक आंदोलन से हुई थी। जहा पर लोग रोजाना 15-15 घंटे काम कराए जाने के शोषण के खिलाफ पूरे अमेरिका में सड़कों पर उतर आए थे।आंदोलनकारियों की मांग थी की उनके काम के घंटो को कम करके 8 घंटे का समय निर्धारित किया जाये परन्तु इस आंदोलन के दौरान शिकागो की हेमार्केट में बम धमाका हुआ जिसके बदले में पुलिस ने मज़दूरों पर गोली चला दी और सात मज़दूरो की मौत हो गयी । और 100 से भी अधिक मजदूर घायल हो गए परन्तु यह धमाका किसने और क्यों किया था इसका पता नहीं चल सका भरोसेमंद गवाहों इ जब पूछा गया तो उन्होंने बताया की गोली गली के केंद्र की तरफ से आईं जहाँ पुलिस खड़ी थी और भीड़ की तरफ़ से कोई भी गोली या फ्लैश नहीं आई हलाकि इस बात का अमेरिका पर कोई बड़ा असर नहीं हुआ परन्तु 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की दूसरी बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें यह ऐलान किया गया कि 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाएगा और इस दिन सभी कामगारों और श्रमिकों का अवकाश रहेगा। इसी के साथ भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में काम के लिए 8 घंटे निर्धारित करने की नींव पड़ी।

आज भारत समेत कई अन्य देशों में मजदूरों की उपलब्धियों को और देश के विकास में उनके अमूल्य योगदान को सलाम किया जाता है। यह दिन मजदूरों की एकता, साहस,कड़ी मेहनत,और उनके हक के समर्थन में मनाया जाता है। १ MAY को विश्व के 80 से अधिक देशों में छुट्टी रहती है।आज के दिन मजदूर संगठनों से जुड़े लोग सभाओं व रैलीयो का आयोजन भी करते है एवं एक दूसरे की समस्याओ का निदान करते है और अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करते हैं

4 comments

  • I do not even know how I ended up here, but I thought this post was good.

    I do not know who you are but definitely you are going to
    a famous blogger if you are not already
    Cheers!

    • thank you हेल्थ (health) आस्था (Aastha) या किसी और टॉपिक के विषय में जान्ने के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल (youtube channel) को भी subscribe all कर सकते है। ये मेरा https://www.youtube.com/c/SangeetasPen यूट्यूब लिंक है ।

Leave a Reply