Lockdown के कारण कम हुआ प्रदूषण का स्तर



पंजाब के पठानकोट में लॉकडाउन के कारण प्रदूषण का स्तर कम हुआ है इसके चलते हवा इतनी साफ़ हो गयी की वहां से हिमायल दिखाई देने लगा है, यकीन आपको भी नहीं होगा की यह कोई हिल स्टेशन नहीं है बल्कि पंजाब का पठानकोट है।
देश की राजधानी दिल्ली की में भी Lockdown का असर देखा जा रहा है जिसके कारण प्रदूषण में कमी आयी है



कई स्थानों पर देखा गया है की जानवर सड़को पर आराम से घूम रहे है ऐसे कई वीडियो और फोटे सोशल मीडिया पर लोगो ने शेयर किये.



इस लॉकडाउन से हमको सीख लेते हुए यह सुनिश्चित करना पड़ेगा की हम कैसे प्रदूषण को कम कर सकते है जिससे हमारी पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाया जा सके।
One thought on “Lockdown के कारण कम हुआ प्रदूषण का स्तर”
Wow ye kaafi achhi baat hai