Made in India Smartphone Lava Z61 Pro to Compete Chinese Companies



अब मेड इन इंडिया फोन खरीदना हुआ आसान Lava (लावा) दे रहा सामान्य बजट पर स्मार्ट फ़ोन
भारत चीन टकराव के बीच चाइना बायकॉट को समर्थन करते हुए भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां अपने प्रोडक्ट बनाने में सक्रियता दिखा रही है। चाइनीज फोन को टक्कर देने एक बार फिर से माइक्रोमैक्स, कारबोन और लावा जैसी स्वदेसी कंपनियों ने कमर कस ली है। इसी क्रम में भारतीय फोन निर्माता कंपनी Lava (लावा) ने नया स्मार्टफोन Z61 Pro (जेड 61 प्रो) को लॉन्च किया है यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है। खास बात यह कि कंपनी ने इसे लो बजट रेंज में लॉन्च किया है।
यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है . जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है.लो बजट रेंज में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की मदद से कंपनी एक बार फिर से यूजर्स के बीच मजबूत जगह बनाने की कोशिश कर रही है
Lava Z61 Pro Specifications and features ( Lava Z61 Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स )
Lava Z61 Pro में ड्यूल सिम सपोर्ट तथा 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। और यह 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में ट्रेडिशनल बेज़ेल का उपयोग किया गया है। यह 1.6GHz octa-core प्रोसेसर पर काम करता है। कम बजट रेंज के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी की सुविधा दी जा रही है । जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट की मदद से 128GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में कैमरा फीचर्स के तौर पर पोट्रेट मोड, पैनोरामा फिल्टर्स, ब्यूटी मोड, एचडीआर और नाइट मोड जैसे विकल्प मौजूद है।
Lava Z61 Pro स्मार्टफोन बहुत अच्छी इमेज क्लिक करने में मदद करते हैं। Android 9 Pie ओएस पर आधारित Lava Z61 Pro में पावर बैकअप के लिए 3,100mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी सपोर्ट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। हालांकि फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा नहीं दी गयी है। लेकिन Lava Z61 Pro सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
Lava Z61 Pro Is a budget and pocket friendly smartphone (Lava Z61 Pro एक बजट और पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन है)
Lava Z61 Pro अब अंत में इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो इस फोन की कीमत मात्र Flipkart और Amazon से खरीद सकते है। और जल्द ही इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
रुपए रखी गई है। इस फोन को कंपनी ने ग्रेडिएंट फिनिश के साथ मिडनाइट ब्लू और एंबर रेड कलर में पेश किया है।यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू और अंबर रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फिलहाल इसे ऑनलाइन वेबसाइटआपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताये। आपके कमेंट हमे लिखने के लिए प्रेरित करते है। इसी तरह Made in India Smartphones और अन्य Made in India products एवं अन्य कोई भी जानकारी हो . हम ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठको को देते रहेंगे। पोस्ट को पड़ने के बाद कमेंट,शेयर और मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब अवश्य करे.
- Anant Chaturdashi | Ganesh Visarjan kab hai| Anant Chaturdashi date, Vrat Katha, Pooja Vidhi |अनंत चतुर्दशी या गणेश विसर्जन कथा एवम पूजा विधि 2023
- Anant Chaturdashi 2023 | anant chaturdashi 2023 know date and time | ganesh visarjan shubh muhurat pujan vidhi | Anant Chaturdashi 2023 kab hai
- Parineeti Chopra | Parineeti Chopra Biography in Hindi | Parineeti Chopra in Hindi | परिणीति चोपड़ा जीवन परिचय |जाने किससे की परिणीति चोपड़ा ने शादी
- Dussehra 2023 | Vijayadashmi puja | ravan dahan time | Dussehra 2023 Me Kab Hai | विजयादशमी से है मां दुर्गा का संबंध | दशहरे पर खरीदारी का महत्व
- Lal Chawal Khane Ke Fayde |Information About Rice In Hindi | Chawal in hindi | chawal rice information in hindi |Lal Chawal Ke Amazing Fayde
2 comments
बहुत अच्छी पोस्ट है वाइकाट चाइना प्रोडक्ट के दौर में यह जानकारी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। भविष्य में भी इसी तरह की और भी कई सारी जानकारी की अपेक्षा में रहेंगे। धन्यवाद।
धन्यवाद
हम पूरी कोशिस कर रहे है आप सभी पाठको की अपेक्षाओं के अनुरूप लिखने की अगर कोई सुझाव या विचार हो तो कमेंट के माध्यम से अवश्य बताये