Micromax IN Note 1: 24 नवंबर से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑफर

Tech
Micromax IN Note1 will be available for sale from November 24, know prise
image by : BGR India

Micromax IN Note 1 बिक्री के लिए 24 नवंबर से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑफर

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने हाल ही में अपने नए हैंडसेट बाजार में उतारे हैं। जिसमें एक मिड रेंज फोन IN 1B, और दूसरा बजट सेग्मेंट In Note 1 शामिल है।

Read more : Micromax : Micromax In Note 1 और Micromax In 1b लॉन्च, जानें कीमत

इनमें से Micromax IN Note 1 बिक्री के लिए 24 नवंबर से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, Micromax IN Note 1 फोन की खरीदी पर बहुत सारे शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं माइक्रोमैक्स (Micromax) के इन ऑफरस के बारे में

Micromax IN Note 1 will be available for sale from November 24

Micromax IN Note 1 की कीमत और ऑफर

माइक्रोमैक्स (Micromax) के लेटेस्ट स्मार्टफोन Micromax IN Note 1 को 24 नवंबर के दिन बिक्री ( सेल) के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा।

Micromax IN Note 1 know price and specification offers

Micromax IN Note 1 के फीचरस की बात करें तो इस हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, साथ ही 4GB रैम + 64GB स्टोरेज दी गई है। Micromax IN Note 1 की प्राइस 10,999 रुपये रखी गई है।

Micromax IN Note 1
Micromax IN Note 1
Image by : gizmochina

Micromax IN Note 1 ऑफर्स

Micromax IN Note 1 की बात करें तो इस फोन पर Federal बैंक के डेबिट कार्ड यूज़र्स को 10 प्रतिशत की छूट मिल सकेगी। वहीं, एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए 5 प्रतिशत का कैशबैक रखा गया है।

Read more : Micromax In-सीरीज फोन का फर्स्ट-लुक आया सामने, ऐसा दिखेगा ‘मेड इन इंडिया’ फोन

इस फोन को 1,223 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी परचेज़ किया जा सकेगा। इसके अलावा इस फोन को कुल पांच कैमरे का सपोर्ट मिला है।

Micromax IN Note 1 की स्पेसिफिकेशन

Micromax IN Note 1 स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 बेस्ड स्टॉक वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

माइक्रोमैक्स (Micromax) अन्य फीचर की बात करें तो इस स्मार्टफोन को क्वॉड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48MP का प्राइमरी लेंस, 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो और डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Micromax IN Note 1 फोटोग्राफी

Micromax IN Note 1 फोटोग्राफी के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल और

Read more : Micromax कि Indian Smartphones Market में एक बार फिर वापसी

तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पंचहोल कैमरा दिया गया है।

Micromax IN Note 1 का डिस्प्ले और प्रोसेसर

Micromax IN Note 1 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का पंच-होल एचडी प्लस डिस्प्ले है। साथ ही फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है।

इसके अलावा इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अगर आप माइक्रोमैक्स (Micromax) के बिषय में ज्यादा जानकारी चाहते हे तो read more पर click करे आपको यह पोस्ट पसंद आये तो लाइक, शेयर, और ऐसी खबरों के लिए मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां और सूचनाएं सोशल मिडिया पर आधारित हैं. https://sangeetaspen.com/ इनकी पुष्टि नहीं करता है )

Leave a Reply