Essential Oil : मच्छरों से बचाव का रामबाण उपाय



image source: social dayri
Mosquito Homemade Repellent :Essential Oil
सर्दियों का मौसम सुरु हो चूका है। अब ठंड बढ़ने के साथ ही मच्छरों (Mosquito) का काटना भी सुरु हो जाता है और हम सभी जानते हैं, मच्छरों (Mosquito) के काटने से बहुत सी बीमारियां (डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि) हो सकती है। अनेक बार मच्छरों (Mosquito) का काटना जानलेवा भी हो जाता हैं।
हालांकि हम लोग आमतौर पर मच्छर (Mosquito) भगाने के लिए एंटी-मॉस्कीटो कॉइल्स,रिफिल आदि अनेक तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। परन्तु क्या ये एक कारगर उपाय है, नहीं क्युकी इन प्रोडक्ट्स के बहुत से साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। और जो हमे उस समय नहीं पता चलते है। या हम उन साइड इफेक्ट्स को समझ नहीं पते है।
मै आपको यही सुझाव दूंगी की ऐसे में एंटी-मॉस्कीटो कॉइल्स,रिफिल आदि का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। आप सभी इसके लिए प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं आज के अपने इस लेख मे आपको ऐसी ही कुछ नेचरल एंटी-मॉस्कीटो टिप्स के बारे में बता रही हु। इन प्राकृतिक तरीकों से आपको कोई नुकशान नहीं होगा
मच्छरों (Mosquito) से बचने के लिए सबसे अच्छा और सरल उपाय है एसेंशियल ऑयल (Essential Oil) का उपयोग कारण । यानी की कुछ ऐसे ऑयल (Essential Oil) तेल हैं, जो त्वचा पर बेअसर होते हैं और मच्छरों (Mosquito) को भी दूर भगाते हैं।
परन्तु हमेशा ध्यान रहे की एसेंशियल ऑयल (Essential Oil) को कभी भी सीधे बॉडी पर अप्लाय नहीं करना चाहिए। इसकी कुछ बूंदे किसी अन्य आयल (नारयल का तेल,जैतून का तेल आदि ) मे मिक्स करके उपयोग करनी चाहिए। आइये जानते हैं इन लाभदायक एसेंशियल ऑयलस (Essential Oils) के बारे में
लैवेंडर (Lavender essential oil)
मच्छरों के काटने से बचने के लिए आप लैवेंडर ऑयल (Lavender essential oil) की कुछ (4 -5) बूंदे और कोकोनेट आयल मे मिक्स करे और अपने तथा अन्य पारिवारिक सदस्यों के हाथ-पैरों पर भी लगाए । रात मे आराम की नींद लेने के लिए आप रिफिल में लिक्विड खत्म हो जाने पर उसमें नींबू का रस और लैवेंडर तेल (Lavender essential oil) को भरकर चला सकते है ।
Read This : लैवेंडर आयल किसे कहते है तथा इसके फायदे और नुकशान क्या है
इसके साथ ही आप लैवेंडर ऑयल (Lavender essential oil) को सिट्रोनेला ऑयल और यूकेलिप्टस ऑयल के साथ मिक्स कर कमरे में स्प्रे कर सकते हैं। आपको यह स्प्रे प्रक्रिया हर 2-3 घंटों के बाद करते रहनी होगी ।इससे मच्छर आपके कमरे से छू मंतर हो जाएंगे। आप अगर घर के बाहर भी किसी काम से जा रहे है तो इस लैवेंडर (Lavender essential oil) और कोकोनेट आयल के मिक्सर को लगा कर निकले
पेपरमिंट (Peppermint essential oil)
मच्छरों से निपटने के लिए पेपरमिंट ऑयल (Peppermint essential oil) भी प्राकृतिक निवारक है। होता यह है की मच्छरों को पुदीने के तेल की गंध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले अपने शरीर पर पेपरमिंट ऑयल (Peppermint essential oil) लगाकर निकलें। आप इसे अपने कपड़ों पर भी थोड़ा सा डाल सकते हैं। पिपरमिंट ऑयल (Peppermint essential oil) की गंध मच्छरों के साथ ही खटमलों को भी आपसे दूर रखने में मददगार होती है।
साथ ही आप इसका (Peppermint essential oil) इस्तेमाल दर्द से राहत पाने के लिए भी कर सकते हैं।
तुलसी (Basil essential oil)
तुलसी हिन्दू धर्म मे पूजनीय है और भीमारी मे औषधीय का काम भी करती है पर क्या आप जानते है की कई असाध्य रोगों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली तुलसी औषधि मच्छरों को भगाने में भी कारगर है।
Read This : amazing benefits of holy basil
तुलसी के तेल मे नारियल तेल मिलाकरलगाए यह बेहद प्रभावी उपाय है । मच्छरों से निपटने का तुलसी मे कीट-प्रतिरोधक क्षमता होती है जिसके इस्तेमाल के बाद मच्छर आपसे दूर रहते हैं।
सिट्रोनेला (Citronella essential oil)
सिट्रोनेला आयल (Citronella essential oil) का भी मच्छर भगाने के लिए उपयोग किया जाता हैं। हालांकि सिट्रोनेला आयल (Citronella essential oil) के बारे मे यह कहा जाता है। की स्किन पर लगाने के बाद 30 मिनट से 2 घंटे तक ही प्रभावी होता है।
एक बात का ध्यान रखे कि सिट्रोनेला ऑयल (Citronella essential oil) को 2 साल से कम उम्र के बच्चों को ना लगायें और साथ ही दूसरे सिट्रोनेला उत्पाद जैसे सिट्रोनेला रिस्ट बैण्ड, एन्कल बैण्ड, नेक बैण्ड उतने प्रभावी नहीं होते। कुछ लोगों को सिट्रोनेला आयल (Citronella essential oil) से एलर्जी हो जाती है और स्किन पर रैशेज़ भी पड़ जाते हैं।इस विषय मे डॉक्टरी सलाह ले कर ही प्रयोग करे
लेमनग्रास (Lemongrass essential oil)
Read This : लेमनग्रास (Lemongrass Essential Oil)
मच्छर और खटमल भगाने में के लिए लेमनग्रास ऑयल (Lemongrass essential oil) का इस्तेमाल लंबे समय से किया जाता रहा है। यह कहीं भी आसानी से उपलब्ध होता है, इसलिए काफी लोकप्रिय भी है। इसका इस्तेमाल करने के कुछ घंटों तक मच्छर और खटमल आपसे दूर ही रहेंगे। लेमनग्रास (Lemongrass tee) कि टी भी बनती है,जो हेल्थ के लिए तथा फैट कम करने के लिए भी उपयोग कि जाती है
Read This : लेमनग्रास (ग्रीन) टी
नीम (Neem essential oil)
मच्छरों को भगाने के लिए नीम का तेल बहुत फायदेमंद होता है। आप मच्छरों को भगाने के नारियल के तेल में नीम का तेल मिलाकर उसका दीया भी जलाये, इससे मच्छर भाग जाएंगे। या आप इनफ्यूजर की मदद से नीम के तेल का पूरे कमरे में छिड़काव करें। ऐसा करने से भी कमरे में मच्छरों का नामो-निशान नहीं रहेगा। और साथ ही नारियल तेल में नीम के तेल को मिलाकर पूरे शरीर पर भी लगाए ।
युकलिप्टुस (Eucalyptus essential oil)
मच्छरों से प्राकृतिक सुरक्षा के लिए युकलिप्टुस तेल (Eucalyptus essential oil) का इस्तेमाल करें। इसमें मच्छर-प्रतिरोधी अद्भुत गुण पाए जाते हैं। इसे भी अन्य तेलों मे मिक्स करके ही उपयोग करे। युकलिप्टुस (Eucalyptus essential oil) प्राकृतिक होने के कारण आपको किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुचायेगा ।इसके अतिरिक्त युकलिप्टुस के अन्य कोई भी लाभ नहीं होते है
सौंफ इसेंशियल ऑयल (Fennel essential oil)
सौंफ (Fennel) खाना बनाने के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है। परन्तु हमसे बहुत कम लोग जानते होंगे कि इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है। जो मच्छरों से सुरक्षा दिलाने मे सहायक है इसलिए सौंफ इसेंशियल ऑयल (Fennel essential oil) का उपयोग भी मच्छरों को बजाने के लिए करना काफी प्रभावी माना गया है।
इसेंशियल ऑयल इस्तेमाल कैसे करेंगे (How to use Essential Oil)
डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों से बचाव के लिए इन तेलों का इस्तेमाल डिफ्यूजर की मदद से किया जा सकता है। इसके अलावा आप इन्हें अपने शरीर पर लगाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, परन्तु किसी एसेंशियल ऑयल (Essential Oil) का उपयोग करने से पहले किसी जानकार या डॉक्टर कि सहायता अवश्य ले