most dangerous mosquito : सबसे खतरनाक मच्छर जिनके काटने से सबसे ज्यादा मौतें हुई

न्यूज़

दुनिया का सबसे खतरनाक और खूंखार जानवर कौन हैं ?

most dangerous mosquito :   मच्छर दुनिया के सबसे खतरनाक और खूंखार जानवर हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. शेर या बाघ नहीं बल्कि मच्छर इस धरती पर मौजूद सबसे खतरनाक जानवर हैं. ये छोटे-छोटे से उड़ने वाले जीव मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलाते हैं. मच्छरों के काटने से होने वाली इन बीमारियों की वजह से दुनियाभर में हर साल औसतन 7 लाख 25 हजार लोगों की मौत हो जाती है

मच्छरों की वजह से जो बीमारियां इंसानों में सबसे खतरनाक साबित होती हैं, उनमें – मलेरिया, डेंगू, वेस्ट नाइल वायरस, चिकनगुनिया, ज़ीका और यलो फीवर शामिल हैं. एक बार मच्छर से होने वाली ये बीमारियां अगर इंसान के शरीर में लग जाएं, तो जानलेवा साबित होती हैं.

यह भी पढ़े : डेंगू बुखार के कारण, लक्षण एवम घरेलु उपचार

sciencefocus के मुताबिक मच्छर के काटने से हर साल दुनिया में 7 लाख 25 हजार लोगों की मौत हो जाती है, वहीं endmalaria.org का कहना है कि मच्छर हर साल 10 लाख लोगों की जान ले लेते हैं. सोचिए, जिस मच्छर को हम हल्के में लेते हैं, वो वाकई कितना खतरनाक है.

मच्छरों में सबसे खतरनाक कौन सा मच्छर

आपको जानकर हैरत होगी कि छोटा सा दिखने वाला मच्छर दुनिया के खतरनाक जीवो में शामिल है सारी दुनिया में सबसे छोटा जीव जो पाया जाता है वह मच्छर है लेकिन यह बहुत खतरनाक जीव है यह जीव पिछले 8 सालों में लगभग 5 लाख लोगों की मौत का कारण बन चुके हैं आपको जानकर हैरत होगी कि मच्छरों की 2500 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद है जिनमें से काटने वाली प्रजातियां लगभग 100 के बराबर हैं

most dangerous mosquito : यह एक आश्चर्यचकित करने वाली बात है कि मच्छरों का औसतन जीवन चक्र 3 महीने का ही होता है जिसमें नर मच्छर सिर्फ 10 दिन तक ही जीवित रहते हैं मादा मच्छर मरने से पहले लगभग 500 के करीब अंडे दे सकती है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन मच्छरों में से सबसे खतरनाक मच्छर कौन सा है अगर नहीं जानते तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि दुनिया में कौन से सबसे खतरनाक मच्छर होते है।

यह भी पढ़े :  Lemongrass के गजब के फायदे

मच्छरों में सबसे खतरनाक कौन सा मच्छर  – most dangerous mosquito


यह दुनिया के वह खतरनाक मच्छर है जिनके काटने से सबसे ज्यादा मौतें हुई है तो जानते है डिटेल्स से उनके बारे में।

एडिस एजिप्टी – एडिस एजिप्टी यह दुनिया का सबसे खतरनाक मच्छर है इसके काटने से जीका,फेवर, डेंगू जैसी बीमारियां होती हैं यह मच्छर दुनिया में सबसे पहले अफ्रीका में पाया गया था उसके बाद मच्छर की यह प्रजाति दुनिया के तमाम गरम देशों में पाई जाने लगी ।यह मच्छर एशिया के कई देश बांग्लादेश पाकिस्तान भारत मैं भी पाया जाता है सबसे बड़ी परेशानी यह है कि इस मच्छर पर किसी भी तरह की कोई कोयल ,अगरबत्ती धुआ या किसी स्प्रे का असर नहीं होता ।

दुनिया का सबसे बड़ा और जहरीला मच्छर – जानकर हैरत होगी कि दुनिया का सबसे बड़ा मच्छर चीन के सिचुआन प्रांत में खोजा गया है इस मच्छर की लंबाई चौड़ाई इतनी है कि इसके पंखों का सैलाब 11 सेंटीमीटर तक होता है चीन की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मच्छर को चीन के एक म्यूजियम में रखा गया इस मच्छर के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि इसके काटने के बाद 20 सेकंड के अंदर व्यक्ति की मौत हो जाती है यह मच्छर काफी जहरीला होता है ।

 एडिस ऐलपो पिक टेक्स – एडिस ऐलपो पिक टेक्स यह मच्छर दुनिया का सबसे खतरनाक तीसरा मच्छर होता है इस मच्छर से होने वाली बीमारियां येलो फीवर,डेंगू, रेस्ट नील ,वायरस फैलता है यह मच्छर सबसे पहले दक्षिण पूर्व एशिया में पाया गया था लेकिन अब यह तमाम दुनिया के गरम में देशों में पाया जाता है ।

ऐना फीलीस कैमोआई – ऐना फीलीस कैमोआई इस मच्छर को मलेरिया का मच्छर भी कहा जाता है मच्छर की यह वह नस्ल है जो सबसे ज्यादा बीमारियां फैलाने में सबसे ज्यादा माहिर होती है यह मच्छर मलेरिया ,फेलवाइसीस,और भी कई खतरनाक बीमारियां फैलाते है ।इन मच्छरों का जीवन चक्र औसतन 2 हफ्तों का होता है घरों में अक्सर यही मच्छर पाए जाते हैं ।

क्यूलेक्स मच्छर – क्यूलेक्स मच्छर यह वह मच्छर है जो घरों में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं इन मच्छरों की उम्र केवल 15 दिन की होती है यह उड़ने में कोई खास नही होते लेकिन काटने में यह सबसे ज्यादा तेज होते हैं और खतरनाक बीमारियां फैलाने में माहिर होते हैं ।

यह भी पढ़े : Essential Oil : मच्छरों से बचाव का रामबाण उपाय

जीका वायरस – बहुत से ऐसे मच्छर हैं जो जीका वायरस फैलाते हैं इस वायरस से पीड़ित रोगी को हल्का बुखार और बदन पर छाले पड़ने की शिकायत रहती है और जीका वायरस गर्भ में पल रहे बच्चों को भी नुकसान पहुंचाता है इसका संबंध कई घातक बीमारियों से होता है इस बात से यह साबित होता है कि एक छोटा सा जीव कितना घातक और कितना खतरनाक हो सकता है हम मनुष्य के लिए

आपको यह आर्टिकल (most dangerous mosquito) कैसा लगा इस बारे में हमें जरूर कॉमेंट्स करें और इस आर्टिकल को शेयर करें जिन लोगों को यह जानकारी नहीं है उन ताक जानकारी पहुंचाएं अगर आप हमें कोई राय देना चाहते है तो कमेंट करें   धन्यवाद

Leave a Reply