Mother’s Day 2022 Message in Hindi | happy mothers day wishes in hindi | Happy Mother’s day WhatsApp status | status On Mothers Day |मदर्स डे हिंदी मैसेज



Mother’s Day 2022 Message in Hindi happy mothers day 2022 wishes in hindi Happy Mother’s day 2022 WhatsApp status Hindi status On Mothers Day मदर्स डे हिंदी मैसेज
Hindi status On Mothers Day : मां के लिए लिखी हर रचना खुद-ब-खुद खास बन जाती है। फिर चाहें वो कहानी हो या कविता। आज 8 मई को हर कोई मदर्स डे मना रहे है, इस खास मौके पर मां के लिए अगर आप किसी अच्छे स्टेटस को लगाने के बारे में सोच रहे हैं
तो https://sangeetaspen.com/ आपके लिए लेकर आया हैं कुछ बेहतरीन status पढ़िए कुछ खूबसूरत और फेमस WhatsApp status
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है भगवान
हैप्पी मदर्स डे 2022
नाराज होने के बाद भी
जो सिर्फ प्यार लुटाए, वो मां होती है।
हैप्पी मदर्स डे
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
हैप्पी मदर्स डे 2022
मां का दुलार, ममता और प्यार
सब अमूल्य और अनमोल है।
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर
जो सकून तेरे पहलू में है मां वो और कहीं नहीं है
Happy Mothers Day 2022
मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।।
हैप्पी मदर्स डे 2022



मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं!
मदर्स डे की शुभकामनाएं
मां’ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
हैप्पी मदर्स डे
नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया
दर्द कभी ना देना ऐ खुदा मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तूने बनाया।
हैप्पी मदर्स डे 2022
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी मां की बदौलत है
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तू मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।।
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है भगवान।।
हैप्पी मदर्स डे 2022



मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहान मिले,
फिर वही गोद, फिर वही ‘मां’ मिले।।
Happy Mothers Day 2022
हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।।
हैप्पी मदर्स डे 2022
मां ना होगी तो वफा कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।
Happy Mothers Day 2022
मां तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ,
उंगलियां फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ
हैप्पी मदर्स डे 2022



यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां घर आंगन के हर कोने में,
जान हथैली पर रखनी पड़ती है, मां को मां होने में….
हैप्पी मदर्स डे
मां ही है, जो हमें दुनिया से
महीनों ज़्यादा जानती है.
Happy Mothers Day!
जब भी क़श्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है.
Happy Mothers Day!
मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी…
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
मदर्स डे की शुभकामनाएं
जिंदगी की पहली टीचर मां
जिंदगी की पहली दोस्त मां,
जिंदगी भी मां क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी मां।
हैप्पी मदर्स डे 2022



यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आंगन के हर कोने में
जान हथेली पर रखनी पड़ती है ‘मां’ को ‘मां’ होने में
हैप्पी मदर्स डे 2022
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।।
Happy Mothers Day 2022
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी।।
Happy Mothers Day
पूछता है जब कोई मुझसे की दुनिया में मोहब्बत बची है कहां
मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है माँ
हैप्पी मदर्स डे 2022