Moto G9 Plus स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च



image by : https://www.jagran.com/
मोटोरोला (Motorola) के Moto G9 Plus स्मार्टफोन में 6.8 इंच की डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले फुल HD+ Max Vision HDR10 सुपर डिस्प्ले है। मोटोरोला (Motorola) का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G SoC के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
लेटेस्ट Moto G9 Plus स्मार्टफोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 730G SoC के साथ 128GB स्टोरेज और बड़ी 5,000mAh बैटरी के साथ पेश किया है। मोटोरोला (Motorola) का यह स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है, जिसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 64-मेगापिक्सल का है।
Moto G9 Plus : Price
नया Moto G9 Plus स्मार्टफोन को फिलहाल कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में ब्राजील में लॉन्च किया है। Moto G9 Plus स्मार्टफोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 2.249,10 BRL (करीब 31,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। मोटोरोला (Motorola) का यह स्मार्टफोन Rose Gold और Blue Indigo कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। मोटोरोला ने फिलहाल Moto G9 Plus स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई बात नहीं की है।
Moto G9 Plus : Specifications
Moto G9 Plus स्मार्टफोन में 6.8 इंच की डिस्प्ले दी है। यह डिस्प्ले फुल HD+ Max Vision HDR10 सुपर डिस्प्ले है। मोटोरोला (Motorola) का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G SoC के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। मोटोरोला (Motorola) का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर रन करता है।
Moto G9 Plus Camera setup
Moto G9 Plus स्मार्टफोन को क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन का प्राइमेरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है। इस फोन में मोटोरोला (Motorola) ने 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है।
Moto G9 Plus Rear camera setup
रियर कैमरा सेटअप के साथ कंपनी ने LED फ्लैश दिया है। इस फोन के फ्रंट में कंपनी ने 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
Moto G9 Plus battery
Moto G9 Plus स्मार्टफोन को कंपनी ने 5,000mAh बैटरी के साथ 30W TurboPower फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया है।
Moto G9 Plus connectivity
Moto G9 Plus स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी के विषय में बात करे तो इसमें ड्यूल सिम, Bluetooth v5, Wi-Fi 802.11 ac, GPS, USB Type-C, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। इस फोन के साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।