Moto G9 Power दिसंबर में लॉन्च होगा

Tech
Moto G9 Power will be launched in December, know it price, specifications
Moto G9 Power will be launched in December, know it price, specifications

Moto G9 Power दिसंबर में लॉन्च होगा

Moto G9 Power के भी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है।यूरोपीय बाज़ार Moto G 5G और Moto G9 Power को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

Read this : Moto G 5G भारत में 30 नवंबर को होगा लॉन्च, जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Moto G9 Power specifications

Moto G9 Power के स्पेसिफिकेशन की बात करें, Moto G9 Power एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच एचडी+ (720×1,640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है।

इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलता है। वहीं, यह फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है, जिसमें 512 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा।

Moto G9 Power में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा

Read this : Motorola razr फोल्डेबल स्मार्टफोन आज से भारतीय बाजार में उपलब्ध

और दो 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Moto G9 Power will be launched in December

जैसे कि नाम से समझ आता है Moto G9 Power का बैटरी बैकअप इसकी मजबूत कड़ी है। इस फोन में आपको 6,000 एमएएच की बैटरी 22 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा । कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 60 घंटों तक आपका साथ देगी।

Read this : Moto G9 Plus स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो Moto G9 Power में Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ वी5, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5एमएम ऑडियो जैक और 4जी एलटीई शामिल है। यह फोन 9.66mm मोटा और 221 ग्राम भारी है।

Moto G9 Power price in India (expected)

Moto G9 Power के 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की यूरोप में कीमत 199 यूरो (लगभग 17,500 रुपये) है। यह इलेक्ट्रिक वायलेट और मेटालिक सेज रंग विकल्पों में पेश किया गया है।

Leave a Reply