मुंबई आतंकवादी हमला 26/11: भयानक रात

Top News
Mumbai Terror Attack 26/11
Mumbai Terror Attack 26/11

Mumbai Terror Attack 26/11 :आज के ही दिन (26 नवम्बर वर्ष 2008 को) बारह वर्ष पहले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पाकिस्तान से आये दस आतंकियों ने हमला किया था।आज मुंबई हमलों में शहीद हुए लोगो की 12वीं बरसी है। आज प्रतेक व्यक्ति उस पल को याद कर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे है । जिसके चलते ट्विटर पर #MumbaiTerrorAttack ट्रेंड कर रहा है।

Mumbai Terror Attack 26/11 हमले के ये आतंकिय कराची से समंदर के रास्ते आए दस आतंकियों ने हमला किया था। उस समय इन आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल, रेलवे स्टेशन, नरीमन प्वाइंट पर हमला किया। लोगो पर खुलेआम गोलियां बरसाई। इस हमले में देश-विदेश के 166 की मौत हुई थी। हमले में आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ा गया था,जिसे बाद में फांसी दी गई थी।

Mumbai Terror Attack 26/11 के लिए भारत के साथ- साथ अमेरिका में रहने वाले भारतीय भी वहां पर अपने तरीके से इन हमलों (Mumbai Terror Attack 26/11) का विरोध कर रहे हैं। साथ ही वालीवुड एवं अन्य लोगो द्वारा 26 /11 हमले में शहीद हुए शूरवीरो को सोशल मिडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे है

26 /11 हमले के खौफनाक 60 घंटे

खौफ और खून के वे 60 घंटे तीन दिन तक सुरक्षा बल आतंकवादियों से लड़ते रहे, इस दौरान, धमाके हुए, आग लगी, गोलियां चली और बंधकों को लेकर उम्मीद टूटती जुड़ती रही । खौफनाक संघर्ष के वे 60 घंटे आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। जिसका दर्द लोगो के मन से कभी नहीं मिटेगा।

Mumbai Terror Attack 26/11 में पाकिस्तानी दहशतगर्दों ने तीन मोर्चे खोले थे

पाकिस्तानी दहशतगर्दों ने मुंबई में तीन अलग-अलग जगहों पर मोर्चे खोल कर अपने खूनी खेल को अंजाम देना शुरू किया था. मुंबई का ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस -इन तीन अलग-अलग ठिकानों से दहशतगर्दों ने अपना आतंकी खेल आगे बढ़ाया

Mumbai Terror Attack 26/11 में ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस को दहशतगर्दों ने अपना अड्डा बनाया 

और होटल ताज में 450 और ओबेरॉय में 380 मेहमानों की जान को भी जोखिम में डाल दिया। उस दौरान होटल ताज की इमारत से जो धुंआ निकलता देखा गया आज भी यहां के लोगों में आतंक की एक याद बना हुआ है.

Leave a Reply