Natural Remedies For Fungal Infection In Summer | How To Get Rid Of Fungal Infection

हेल्थ
Home Remedies That Will Get Rid Of Fungal Infection
Home Remedies That Will Get Rid Of Fungal Infection

Natural Remedies For Fungal Infection For Fungal Infection In Summer How To Get Rid Of Fungal Infection गर्मी में पसीने की वजह से हुए फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के जबरदस्त घरेलू उपचार

गर्मियों का मौसम यानी पसीना ही पसीना पर कई बार ये पसीना शरीर में दूसरी तकलीफों की जड़ बन जाता है. ठीक से साफ सफाई न होने या हाइजीन का ध्यान न रखने, शरीर में कहीं ज्यादा देर गीलापन रहने से फंगल इंफेक्शन होने का डर रहता है.खासतौर से हाथ और पैरों की उंगलियों के बीच में. या गर्दन और बगल हिस्से में. जो लोग फिंगर रिंग या चैन पहने रहते हैं उन्हें भी पसीने की वजह से इंफेक्शन हो सकता है. कुछ घरेलू उपाय आजमा कर ऐसे इंफेक्शन से निपटा जा सकता है.

यह भी पढ़े : Latest Herbal Drink To Avoid Dehydration In Summer | Top 5 Herbal drinks for Summer in hindi | गर्मियों के लिए 5 खास ड्रिंक्स

फंगल इंफेक्शन से दिलाएंगे निजात घरेलू नुस्खे | Home Remedies That Will Get Rid Of Fungal Infection

दही – दही से फंगल इंफेक्शन काफी हद तक कम किया जा सकता है. जब लाल दाने या दाद के रूप में इंफेक्शन की शुरूआत नजर आए तब ही उस पर दही लगाएं. कम से कम आधा घंटा दही लगे रहने दें. रोज दो बार ये नुस्खा आजमाएं.

यह भी पढ़े : Best Benefits and side effects of yogurt | Dahi khane ke fayde |what is curd, Dahi, yogurt, use

लहसुन – लहसुन में बहुत स्ट्रॉन्ग एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. लहसुन की कली को पीस कर उसमें जैतून का तेल मिला लें. इस पेस्ट को इंफेक्शन वाले हिस्से पर लगा कर रखें, आधे घंटे बाद धो लें.

एलोवेरा – एलोवेरा में एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल गुए पाए जाते हैं जो स्किन संबंधी किसी भी समस्या को सही कर देता है। थोड़ा सा जेल लेकर प्रभावित जगह पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे भी आपको लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े : Aloe Vera : एलोवेरा के फायदे

हल्दी – इंफेक्शन बहुत ही कम हो तो सूखी हल्दी का पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं. सूखी हल्दी से ज्यादा कच्ची हल्दी बेहतर असर दिखाती है. कच्ची हल्दी के एंटीसेप्टिक गुणों का लाभ लेने के लिए उसे पीस कर पेस्ट बनाएं और इंफेक्शन वाली जगह पर लगा दें.

यह भी पढ़े : हल्दी के फायदे

टी ट्री ऑयल – टी ट्री ऑयल को सीधे इंफेक्शन की जगह पर न लगाएं. इसमें पहले बादाम तेल और ऑलिव ऑयल मिलाएं. फिर लगाएं और बाद में साफ पानी से धो दें.

नीम – नीम स्किन संबंधी हर इंफेक्शन को खत्म करने में मदद करती है। इसके लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करके नहा लें। इसके अलावा आप चाहे तो रोजाना 3-4 पत्तियों को चबा लें।

यह भी पढ़े : Neem Leaves for Immunity: कोरोना में नीम के पत्तों से कैसे बनाये अपनी Immunity को स्ट्रॉन्ग

नारियल तेल – नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड किसी भी तरह के इंफेक्शन को खत्म या कम करने में कारगर हैं. इसे दो से तीन बार इंफेक्शन वाली जगह पर लगाएं.

यह भी पढ़े : Summer Special Beauty Tips | How to use coconut oil for beauty | Nariyal Tel Ke Fayde

 

Leave a Reply