नवरात्री में मंदिर की सजावट के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट्स, आज ही ऑर्डर करें

Top News, आस्था
नवरात्री में मंदिर की सजावट के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट्स, आज ही  ऑर्डर करें
नवरात्री में मंदिर की सजावट के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट्स, आज ही ऑर्डर करें

नवरात्री (Navratri) का पावन पर्व अब कुछ ही दिनों में आने वाला है। माता के स्वागत की तैयारियां भी तेजी से चल रही है। लेकिन कोरोना काल में बाजार जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखे या आप किसी कारण बाजार जाने में असमर्थ है तो

मैं आज आपके लिए माता के स्वागत की कुछ चुनिंदा सामग्रिया अमेज़न (Amazon) के हैवी डिस्काउंट के साथ ले कर आयी हु। जिससे आपका समय और कीमत दोनों की बचत होगी। अगर आपको इनमे से कोई भी सामग्री (product) पसंद आये तो समय रहते आडर कर ले जिससे आपको प्रोडक्ट टाइम से मिल सके

अमेज़न (Amazon) आपको पूजा की थाली (thaali) से लेकर पूजा की चौकी (Chowk) तक प्रतेक आयटम वो भी विशेष छूट के साथ खरीदने का ख़ास मौका दे रहा है आप इन डेकोरेटिव आइटम्स से अपने घर (मंदिर) को सजाकर नवरात्री (Navratri) का पावन पर्व को बहुत खास बना सकते हैं।

दो खास पूजा थाल — इन पूजा थाल में 31 पूजा सामग्रियों से ले कर 41 तक पूजा सामग्रियांदी गयी हैं। जिसमे एक पूजा थाली, धूप, अगरबती, कपूर, मोली, रोली, सिंदूर, रूई बत्ती गोल या लंबी अखंड ज्योत,लॉन्ग, इत्र, केसर, जनेऊ, गंगा जल, हल्दी, कॉड़ी, चंदन, कमल गट्टे,जायफल, चांदी वर्क, और 10 ग्राम जर्मन सिल्वर कॉइन भी दिया गया है। अभी ऑर्डर करने के लिए यहां पिक्चर लिंक पर क्लिक करें।

अखंड दिया स्टैंड — नवरात्री ( Navratri) अखंड दीपक हम सभी जलाते है।अब आप दीपक जलाने के लिए दीपक स्टैंड अमेज़न (Amazon) से भी खरीद सकते है अमेजॉन पर दीपक ग्लास स्टैंड उपलब्ध है जिसमे ऊपर से ढकन भी है। इसमें एक बार बाती जलाने के बाद आपको सिर्फ समय समय पर तेल भरना है यह दिखने मे भी बहुत खूबसूरत है

हैंडमेड कैंडल लाइट– इस हैंडमेड कैंडल लाइट स्टैंड का ट्रेडिशनल एन्टीक डिजाइन बहुत खबसूरत है। नवरात्री में तथा अन्य त्यौहार के मौके पर आप इसे अपने पूजा घर मे सजा सकते हैं। एवं अगर आप अपने परिजनों को गिफ्ट देना चाहते है तो इसे गिफ्ट के रूप मे भी दे सकते ही ये हैंडमेड कैंडल लाइट बहुत खूबसूरत लग रहे है। अभी ऑर्डर करने के लिए यहां पिक्चर लिंक पर क्लिक करें।

गेंदा फूल तोरण — यह 10 पीसो का गेंदा फूल तोरण है। ये प्लास्टिक से बने फूल है जो बहुत ही हल्के हैं। तीज त्यौहार पर आप इससे अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं। इससे बिल्कुल रियल फूलों वाला लुक मिलेगा। दिवाली के लिए ये डेकोरेटिव आइटम एकदम बेस्ट है। और यह धुल मिटटी से गंदे होने पर आसानी से धूल जाते है।

वुडेन पूजा चौकी स्टूल — यह पूजा चौकी बहुत ही अच्छी और मजबूत लकड़ी से बनी है। नवरात्रि पर आप माँ दुर्गा की प्रतिमा इस पर स्थापित कर आसानी से अपनी पूजा कर सकते है क्युकी इस पर किया गया लाल रंग का पेंट पूजा के लिए एकदम परफेक्ट है।

आपको हमारा यह पूजा सामग्री विशेष पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताये और अपने मित्रो को भी शेयर करे आपके कमेंट हमें काम करने के लिए मोटिवेट करते है। अगर आप अन्य किसी भी विषय या प्रोडक्ट पर भी जानकारिया चाहते है तो वह भी अपने कमेंट में बताये अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी पाठको का धन्यवाद

आपको इनमे से कोई भी नवरात्री Navratri पूजा सामग्री का सामान पसंद आया हो तो दिए हुए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है

Leave a Reply