Nestroots Furniture In Hindi | Nestroots Founder Chhavi Singh | Nestroots Founder Got 50 Lakhs in Funding from shark tank india season 2

हेल्थ
Nestroots Founder Chhavi Singh Got 50 Lakhs in Funding from shark tank india season 2
Nestroots Founder

Nestroots Founder Chhavi Singh Got 50 Lakhs in Funding from shark tank india season 2 | shark tank india nestroots all products in hindi 

Nestroots : शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 के एपिसोड-9 में छवि सिंह (Chhavi Singh) नामक एक महिला आईं जो “नेस्टरूट्स” (Nestroots) नामक एक स्टार्टअप चलाती हैं। ये स्टार्टअप घरों की सजावट के लिए यूनिक डिजाइन और क्वालिटी फर्नीचर का निर्माण करके बेचता है ।

Who is Nestroots Founder

Nestroots at Shark Tank India Season 2 : छवि सिंह (Chhavi Singh) Nestroots Founder है। उन्होंने पर्ल अकादमी ऑफ़ फैशन (Pearl Academy of Fashion) से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स, रिटेल एंड मर्चेंडाइस [Bachelor of Arts(H), Retail & Merchandise Management] की पढाई की है। उसके बाद सिम्बायोसिस (Symbiosis) से पोस्ट ग्रेजुएशन – बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन इन रिटेल ऑपरेशन्स (Business Administration in Retail Operations) में किया है।

यह भी पढ़े : Shark Tank Show | Shark Tank Season 2 Judges Name | Shark Tank India Season 2 Judges | शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 | शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 जज

भारत में घरों की सजावट के लिए मिलने वाले फर्नीचर के लिए आज भी कोई मूल ऑनलाइन प्लैटफार्म नहीं है इसीलिए छवि ने एक ऐसे प्लैटफार्म का निर्माण किया जहाँ घरों की सजावट में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी छोटे-मोटे फर्नीचर एक ही प्लैटफार्म पर मिल सके।

नेस्टरूट्स क्या है – Nestroots

नेस्टरूट्स (Nestroots) घरों की सजावट में उपयोगी सभी छोटे-बड़े फर्नीचर्स का निर्माण करते है। इनके प्रोडक्ट्स प्रीमीयम और अच्छी क्वालिटी के साथ-साथ कम दामों पर मिलते है। इनके प्रोडक्ट मूलतः 5 श्रेणियों जैसे फर्नीचर, रसोई और भोजन, सर्ववेयर और टेबलवेयर, बारवेयर, फर्निशिंग तथा 28 उपश्रेणियाँ में होते हैं ।

यह भी पढ़े : 

 

Nestroots Founder Chhavi Singh Got 50 Lakhs in Funding from shark tank india season 2
Nestroots Founder Chhavi Singh Got 50 Lakhs in Funding from shark tank india season 2

Nestroots at Shark Tank India Season 2 | नेस्टरूट्स (Nestroots) स्टार्टअप  Founder छवि सिंह (Chhavi Singh) को शार्क टैंक इंडिया से मिली 50 लाख की फंडिंग

Nestroots की शुरुआत 2016 में छवि सिंह ने की थी। आज इनके प्रोडक्ट 25 से ज्यादा ऑनलाइन प्लैटफार्म जैसे Amazon, flipkart, Myntra, Tata Cliq और अपनी खुद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इनके प्रोडक्ट 25% इनकी वेबसाइट से तथा 75% अन्य मार्केटप्लेस के द्वारा बिकते है। इनके प्रोडक्ट आज 1 लाख से ज्यादा परिवारों का हिस्सा बन चुके हैं।

यह भी पढ़े : Hoovu Fresh flowers के जरिए पूजा फूल उद्योग में दो बहनें ला रही हैं क्रांति

छवि इसको होम कैटेगरी में देश का एक गो टू ब्रांड बनाना चाहती है तथा डिजाइन और क्वालिटी के दम पर एक ग्लोबल ब्रांड बनाना चाहती है।

अभी तक Nestroots ने कितना पैसा बनाया?

Nestroots एक प्रॉफिटेबल बिजनेस कर रहा है। रेवेन्यू में से 16 से 19% का प्रोफिट बना रहे है तथा हर महीने लगभग 98 लाख की बिक्री कर रहे है ।

यह भी पढ़े : Paradyes Semi Permanent Hair Color | paradyes semi permanent hair color and full review | shark tank india season 2 in hindi | Paradyes Semi Permanent Hair Color In Shark Tank

Nestroots के फाउंडर्स ने कितनी फंडिंग की डिमांड की?

फाउंडर ने 1% एक्वटी पर 50 लाख रुपयों की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 50 करोड़ लगाई गई।

Nestroots के फाउंडर्स ने कितनी फंडिंग की डिमांड की?

फाउंडर ने 1% एक्वटी पर 50 लाख रुपयों की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 50 करोड़ लगाई गई।

सभी Sharks ने क्या-क्या ऑफर दिए?

अमन, विनीता और अनुपम ने कोई भी ऑफर नहीं दिया। नमिता थापर ने अच्छा ऑफर दिया और पीयूष ने भी ऑफर दिया।

यह भी पढ़े : Ganesh Balakrishnan emotional story | Flatheads Shark Tank India In Hindi | shark tank india 2 pitcher ganesh balakrishnan emotional story brought him success overnight

फाइनल डील किसको मिली?

यह डील नमिता थापर को मिली जिन्होंने 50 लाख रुपये देकर 2% एक्वटी प्राप्त की और वैल्यूएशन 25 करोड़ लगाई गई।

Leave a Reply