दिल्ली में आज से ऑड-ईवन, सीएनजी गाड़ियां भी इस दायरे में,

न्यूज़

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए एक बार फिर से 4 नवंबर से 15 नवंबर के बीच ऑड-ईवन सिस्टम तीसरी बार लागू किया जा रहा है यह बात स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी दीपावली के बाद बढ़ने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड-ईवन पॉलिसी तैयार की गयी है सरकार का कहना है की अब ऑड-ईवन को लेकर कोई बदलाव नहीं किया जायेगा

कब ईवन गाड़ियां और कब ऑड गाड़िया चलेगी

इस योजना के अनुसार ईवन तारीख के दिन उन वाहनों को चलाया जायेगा जिन वाहनों की नंबर प्लेट में आखिरी नम्बरों की संख्या ईवन होगी जैसे 4, 6, 8, 10 और दूसरे दिन उन वाहन को चलाया जायेगा जिनकी नंबर प्लेट में आखिरी नम्बरों की संख्या ऑड होगी 5, 7, 9 ,11, 13,  रविवार को ऑड-ईवन में छूट मिलेगी

कहा जा रहा है की महिलाओ को ऑड-ईवन सिस्टम से छूट मिलेगी या जिन वाहनों में महिलाये पीछे से बैठी होगी उन वाहनों को भी छूट मिलेगी और स्कूल वैन, दुपहिया वाहन, दिव्यांग भी ऑड-ईवन की श्रेणी से बहार रखे गए है

Leave a Reply