OPPO INNO DAY 2020 : 100X वायरलेस चार्जिंग समेत कई अन्य टेक्नोलॉजी भी रिवील



IMAGE BY : GOOGLE
क्या होता है OPPO INNO DAY में
OPPO INNO DAY 2020: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO अपने सालाना टेक्नोलॉजी इवेंट INNO DAY 2020 को 17 और 18 नवंबर को आयोजित करने वाला है।
इस वार्षिक इवेंट में कंपनी अपने फ्यूचर टेक्नोलॉजी को शोकेस करती है।इसमें कंपनी अपने लेटेस्ट इनोवेशन, भविष्य की योजना और रिसर्च एंड डिवेलपमेंट से जुड़ी बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं।
Read this : Oppo AR Glasses, कॉन्सेप्ट फोन 17 नवंबर को लॉन्च
INNO DAY 2020 कब आरंभ होगा ? (What is the time OPPO INNO DAY 2020 event)
सालाना टेक्नोलॉजी इवेंट INNO DAY 2020 को 17 और 18 नवंबर को आयोजित करने वाला है।और यह लगभग 90 मिनट तक चलेगा भारतीय समय अनुसार 16:00 (4) बजे बंद हो जाएगा ।
Read this : PUBG : लवर्स के लिए गुड न्यूज, एयरटेल के साथ नए अवतार में वापस आने की तैयारी में PUBG
OPPO के वाइस प्रेसिडेंट लेविन लियू ने INNO DAY 2020 में पेश होने वाले तीन कॉन्सेप्ट डिवाइसेज को अनविल किया है।
bgr.in कि न्यूज़ के अनुसार वाइस प्रेसिडेंट लेविन लियू के अनुसार OPPO इस इवेंट में अपने फोल्डेल स्मार्टफोन को इनफोल्डिंग डिजाइन के साथ शोकेस कर सकता है।
इस स्मार्टफोन में अंडरडिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी अपने एडवांस कैमरा फीचर्स जैसे कि 10X ऑप्टिकल जूम, 100X डिजिटल जूम और कन्टिनियस ऑप्टिकल जूम मॉड्यूल को शोकेस कर सकती है।
Read this : Chhath Puja 2020 : छठ पूजा में सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी
OPPO INNO DAY 2020 से क्या उम्मीद है ? (What to expect OPPO INNO DAY 2020)
OPPO इस इवेंट में अपने फोल्डेल स्मार्टफोन को इनफोल्डिंग डिजाइन के साथ शोकेस कर सकता है। इस स्मार्टफोन में अंडरडिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा कंपनी अपने एडवांस कैमरा फीचर्स जैसे कि 10X ऑप्टिकल जूम, 100X डिजिटल जूम और कन्टिनियस ऑप्टिकल जूम मॉड्यूल को शोकेस कर सकती है।
Read this : जानिए कब है छठ पूजा, नहाय-खाय और खरना, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
इसके अलावा चीनी कंपनी अपने 125W वायर्ड और 65W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी शोकेस कर सकती है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी के ये प्रोडक्ट्स आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में देखने को मिल सकते हैंI NNO DAY 2020
OPPO INNO DAY 2020 को “Leap into the Future” टैगलाइन के साथ प्रमोट किया जा रहा है। यानि कि कंपनी हर साल की तरह ही इस साल भी कई फ्यूचिरिस्टिक टेक्नोलॉजी को शोकेश करने वाली है।
Read this : Essential Oil : मच्छरों से बचाव का रामबाण उपाय
इसके अलावा कंपनी अपने फ्यूचर नेटवर्क 5G रेडी डिवाइसेज के प्लान्स को भी साझा कर सकती है। पिछले साल की तरह ही कंपनी अपने इस इवेंट में Reno5 और Reno5 Pro सीरीज को चीन में अनाउंस कर सकती है।
पिछले दिनों कि एक रिपोर्ट्स के अनुसार Reno5 में Qualcomm Snapdragon 765G SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके फीचर्स पर गौर करें तो ये 6.43 इंच के OLED डिस्प्ले पैनल और 32MP फ्रंट के साथ-साथ 64MP क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आ सकता है।
फोन में 4,300mAh की बैटरी और 65W की फास्ट चार्जिंग फीचर भी देखने को मिल सकती है। वहीं, Reno5 Pro को MediaTek Dimensity 1000+ SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है।