Optisafe: My Hero संकट की स्थिति में भरोसेमंद साथी



महिलाऔ के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए Optisafe ने My Hero, नामक एक उपकरण तैयार किया है जो एक पेन के आकर का है जिसे आसानी से साथ ले जा सकते है या इसे गले में आई कार्ड की तरह भी पहन सकते है और जैसे ही किसी अप्रिय घटना का आभास हो तो इसका उपयोग आसानी से कर सकते है उपयोग करने के लिए इस उपकरण को पेन की तरह ही खोलना है (जिस प्रकार लिखने के लिए पेन को उसके ढक्कन से अलग किया जाता ठीक उसी प्रकार इसका उपयोग करना है) इसे खींचते ही तेज़ आवाज होगी जो आस-पास के लोगो का ध्यान पीडित व्यक्ति की ओर आकर्षित करेगा और साथ ही पीडित व्यक्ति के फोन से खतरे की सुचना पूर्व निर्धारित 3 नम्बरो को उस स्थान की लोकेशन साथ भेज दी जाएगी और उस घटना कि वीडियो रिकॉर्डिंग भी शुरू हो जाएगी.
इसके लिए My Hero उपकरण को ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्ट फ़ोन के साथ कनेक्ट करना होगा, यह उपकरण ऑफलाइन या ऑनलाइन उपलब्ध है, इसकी कीमत Amazon और Flipkart पर रु 2090 है, Optisafe माई हीरो को चलने के लिए स्मार्टफोन का होना जरुरी है और इसका वजन मात्र 50 ग्राम है
Optisafe:My Hero एक भरोसेमंद साथी
My Hero एक भरोसेमंद साथी की तरह है जो की आपातकालीन स्थिति में मदद को तत्पर है इससे हमारे प्रियजनों के लिए आपातकालीन स्थिति में भी एक सुविधा उपलब्ध हो जाती है इसका ज्यादातर उपयोग वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं की सुरक्षा में किया जा सकता है, यह उपकरण 8 मार्च 2019 से ऑफ़लाइन और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।



इस उपकरण में कोई भी सिम स्लॉट नहीं है, तथा इसमें चार्जिंग या बैटरी की भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसमें डिस्पोजेबल सिक्का सेल बैटरी का प्रयोग किया जाता है, जिसकी अवधि लगभग 5 से 6 महीने तक होती है, अगर फोन की बैटरी 20% से कम हो गयी है, तो यह उपकरण आपको ( Optisafe-My Hero) बैटरी कम होने का संकेत देता है.



One thought on “Optisafe: My Hero संकट की स्थिति में भरोसेमंद साथी”
thank you